नागौर पहुंचे फिल्म डॉयरेक्टर-निर्माता, राजस्थानी फिल्म ‘दा लास्ट लव स्टोरी’ के लिए मांगी दुआ
Nagaur: नागौर जिले के मेड़ता में फिल्म ‘दा लास्ट लव स्टोरी’ के निर्देशक और पूरी टीम पहुंची. जहां पर मीरा बाई मंदिर, चारभुजानाथ मंदिर में दर्शन किए. फिल्म की सफलता की कामना की. निर्माणाधीन हिंदी फिल्म लास्ट लव स्टोरी के निर्देशक सुनीत कुमावत, निर्माता महावीर झांकल, सजय वर्मा सहित फिल्म यूनिट सदस्य मंगलवार देर शाम […]
ADVERTISEMENT
Nagaur: नागौर जिले के मेड़ता में फिल्म ‘दा लास्ट लव स्टोरी’ के निर्देशक और पूरी टीम पहुंची. जहां पर मीरा बाई मंदिर, चारभुजानाथ मंदिर में दर्शन किए. फिल्म की सफलता की कामना की. निर्माणाधीन हिंदी फिल्म लास्ट लव स्टोरी के निर्देशक सुनीत कुमावत, निर्माता महावीर झांकल, सजय वर्मा सहित फिल्म यूनिट सदस्य मंगलवार देर शाम को नागौर के मेड़ता स्थित ऐतिहासिक मीरा मन्दिर व चारभुजा नाथ मन्दिर में दर्शन कर फिल्म की सफलता की कामना की.
हिंदी फिल्म द लास्ट लव स्टोरी शूटिंग पूरा होने के बाद बीकानेर से अजमेर जा रहे थे. इस दौरान निर्माणाधीन हिंदी फिल्म द लास्ट लव स्टोरी के निर्देशक सुनीत कुमावत, निर्माता महावीर झांकल, कैमरामन अरविंद पंवार, फिल्म कलाकार धर्मवीर जीजू एवम कई हिंदी फिल्मों के कलाकार राजेश भट्ट सहित कलाकारों ने मीराबाई के मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान चारभुजा नाथ मंदिर कैलाश गौड़ ने अभिनंदन किया और फिल्म यूनिट के सदस्यों को भगत शिरोमणि मीराबाई के मंदिर से रूबरू करवाया. और जीवनी के बारे में जानकारी दी.
इस दौरान निर्देशक सुनीत कुमावत ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की फिल्म दा लास्ट लव स्टोरी की कहानी आम हिंदी फिल्मों की लव स्टोरी से अलग है. यह फिल्म कोविड के दौरान एक वैज्ञानिक और डॉक्टर के बीच हुए दास्तान पर आधारित है. जो वैक्सिन का निर्माण करते हैं और देश की खातिर अपने प्यार को कुर्बान करते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी जान दे देते हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
इस फिल्म की शूटिंग को 15 दिन बीकानेर में भी शूट किया गया. इससे पहले मुंबई, लखनऊ, कुल्लू-मनाली में शूटिंग की जा चुकी है. 8 मार्च को अजमेर और पुष्कर में शूटिंग की जाएगी. फिल्म में तमिल-तेलगु फिल्मों के सुपर स्टार आदित्य ओम एवं नंदनी सिंह के साथ किरण कुमार, रजा मुराद, पुनीत इशर, मुस्ताक खान, धर्मवीर जीजू, अली खान, आदित्य राज, शशि शर्मा, कल्पना सैनी आदि कलाकारों की मुख्य भूमिका है.
वहीं पदम श्री गुलाबो सपेरा स्पेशल गेस्ट रोल में नजर आएगी. संगीतकार नवीन शिवराम (बालिका वधु फेम) स्वर दिव्य कुमार, अल्का याज्ञनिक, जावेद अली, रेखा राव, पामीला जैन, सुरीन भट्ट आदि दे रहे है. निर्माता झांकल ने बताया कि 8 मार्च से पुष्कर-अजमेर में फिल्म की अंतिम शूटिंग के बाद आगामी मई-जून तक फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
14 साल की लड़की ने की सूर्य कुमार यादव जैसी बल्लेबाजी, वीडियो वायरल, देखें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT