सड़क हादसे में भाई की जान गई, इधर क्लेम पास करने के लिए घूस मांग रहा बैंक मैनेजर, एसीबी ने दबोचा

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Barmer: बीमा पास करने की एवज में लाखों रुपए की रिश्वत मांग रहे बैंक मैनेजर को रंगे हाथ पकड़ने का मामला सामने आया है. बाड़मेर में बीमा क्लेम पास कराने के नाम पर SBI का रिलेशन मैनेजर 1 लाख 40 हजार की डिमांड कर रहा था. पीड़ित ने आरोपी मैनेजर को 25 हजार रुपए की रिश्वत दे भी दी थी. बावजूद इसके एसबीआई इंश्योरेंस का रिलेशन मैनेजर परिवादी से पूरे रुपए नहीं देने पर बीमा क्लेम को होल्ड पर रखने के लिए धमका रहा था. आखिरकार पीड़ित ने एसीबी में शिकायत की और बुधवार को जालोर एसीबी की टीम ने बाड़मेर में कार्रवाई करते हुए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के रिलेशन मैनेजर को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक परिवादी चित्राराम ने एसीबी को शिकायत कर बताया था कि उसके भाई रमेश की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. रमेश ने एसबीआई की जनरल इंश्योरेंस करवा रखा था. इसी का उसने क्लेम किया था. लेकिन सड़क हादसे का बीमा क्लेम पास करवाने के एवज में एसबीआई का रिलेशन मैनेजर राजेश कुमार उससे 1 लाख 40 हजार रुपयों की डिमांड कर रहा है. अब तक आरोपी उससे 55 हजार रुपए ले चुका है. परिवादी की शिकायत पर जालोर एसीबी की टीम ने पहले शिकायत का सत्यापन करवाया और उसके बाद बुधवार को कार्यवाई करते हुए आरोपी मैनेजर को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया.

जालोर एसीबी के एएसपी महावीरसिंह राणावत ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एसबीआई का रिलेशन मैनेजर बीमा क्लेम पास करवाने के एवज के 1,40,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है और ना देने पर बीमा राशि होल्ड पर रखने की धमकी दे रहा है.

ADVERTISEMENT

टीम ने सत्यापन करवाया तब भी आरोपी मैनेजर राजेश कुमार ने परिवादी से 10 हजार रुपए लिए. सत्यापन के बाद बुधवार को टीम ने रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में एसबीआई जनरल  इंश्योरेंस के रिलेशन मैनेजर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी की टीम आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर जांच पड़ताल में जुट गई है.

गहलोत ने उदयपुर के कोटड़ा में मनाया बर्थडे, आदिवासी परिवार के घर इस अंदाज में किया सेलिब्रेट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT