चूरू: 30 हजार रुपए की रिश्वत लेकर पुलिसकर्मी ने पत्थर के नीचे छुपाया, ACB की टीम ने फिर यूं किया ट्रैप
Churu: चूरू जिले में एसीबी की कार्रवाई में एक सिपाही और हैड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी एक मामले में एक आरोपी का नाम रिपोर्ट में ना लिखने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे. जिसके बाद एसीबी को इस मामले की जानकारी मिली तो पुलिसकर्मियों को एसीबी […]
ADVERTISEMENT
Churu: चूरू जिले में एसीबी की कार्रवाई में एक सिपाही और हैड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी एक मामले में एक आरोपी का नाम रिपोर्ट में ना लिखने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे. जिसके बाद एसीबी को इस मामले की जानकारी मिली तो पुलिसकर्मियों को एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा है.
एसीबी की टीम ने साहवा में चोरी के मामले में एक व्यक्ति को आरोपी नहीं बनाने की एवज में रिश्वत लेते हुए साहवा पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल को 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है. चूरू एसीबी के डीएसपी शबीर अहमद व सीआई महेन्द्र कुमार चावला ने बताया कि सिरसा निवासी अमित कुमार स्वामी ने एसीबी ऑफिस में परिवाद पेश किया. जिसमें बताया कि साहवा पुलिस थाना में दर्ज एक चोरी के मामले में उसके भाई अमनदीप को पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गयी. जिसमें जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार ने अमनदीप को चोरी के मामले में आरोपी नहीं बनाने व पुलिस हिरासत से छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है.
मगर बाद में 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. टीम ने शिकायत का सत्यापन किया जो सही पायी गयी. साहवा पुलिस थाना के पास स्थित चाय की दुकान पर पीड़ित ने 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार को दी, जिसने वह रिश्वत के रुपए साहवा थाने के ही कांस्टेबल सतपाल को दे दिए. कांस्टेबल सतपाल ने रिश्वत के 30 हजार रुपए लेकर पास में बने मकान के आंगन में पत्थरों के नीचे छुपा दिए. मगर मौके पर पहले से तैनात एसीबी की टीम ने रिश्वत के लिये गये रुपए सहित दोनों रिश्वतखोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT