धौलपुर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्थायीकरण को लेकर लामबंद, सरकार को दे डाली ये चेतावनी!

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Dholpur news: धौलपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी ने स्थानीय पार्क में धरना देकर रैली निकाली. सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की है. साथ ही मानदेय दस हजार रुपए रखने की भी सरकार से मांग रखी है. उसके अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं के कर्मचारियों को देने वाले लाभ मिलने चाहिए. कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार मांगे नहीं मानती हैं तो शीघ्र बड़ा आंदोलन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बजट में मानदेय 15 प्रतिशत बढ़ाया है, जबकि यह बहुत ही कम हैं और सरकार 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी करें.

मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में बताया कि महिलाएं लंबे समय से सेवाएं दे रही हैं. लेकिन सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा सहयोगिनी को सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया है. इसके अलावा जब तक इन महिलाओं को सरकार स्थाई नहीं कर रही है, तब तक इनका मानदेय दस हजार हजार रुपये प्रति माह किया जाना चाहिए. ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि आशा सहयोगिनी महिलाएं महिला बाल विकास विभाग और मेडिकल विभाग दोनों विभागों में सेवाएं दे रही हैं.

इन महिलाओं की पीड़ा को देखते हुए एक ही विभाग में समायोजित किया जाना चाहिए. सभी पदों पर कार्यरत महिलाओं का आगामी बजट में सरकार मानदेय में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी करें. 16 फरवरी को हमारा शिष्टमंडल जयपुर जाएगा. जयपुर में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ जाकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे. वार्ता के बाद संशोधित बजट में कोई संशोधन नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

महिलाओं ने आज सैकड़ों की तादाद में लामबंद होकर शहर भर में रैली निकाली. जिला कलेक्ट्रेट का घेराब कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आशा सहयोगिनी और सहायिका की जायज मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो जिम्मेदारों का घेराव कर सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गहलोत ने ERCP को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- उन्होंने 13 जिलों की छाती पर झूठ बोला, जानें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT