दुकान में रखा 40 लाख रुपए का सामान स्वाह, इस छोटी से मिस्टेक से गारमेंट शोरूम में लगी भीषण आग

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Dholpur: धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे के लोहार मार्केट में विद्युत शार्ट सर्किट से तीन मंजिला रेडिमेड शोरूम में आग लग गई. शोरूम में आग की लपटों को देख रिहायशी इलाके में रहने वाले लोग भी घबरा गए. भीषण आग की सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर दमकल गाड़ियों को बुलाया. दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से शोरूम में रखा करीब चालीस लाख रुपए का माल स्वाहा हो गया है.

बता दें कि बाड़ी कस्बे के लोहार मार्किट में शुक्रवार की शाम को देवेंद्र रेडीमेड के तीन मंजिला शोरूम में इनवर्टर से लगी बैटरी में स्पार्किंग होने के साथ अचानक आग लग गई. आग की छोटी सी चिंगारी ने पल भर में शोरूम की पहली मंजिल को आगोश में ले लिया. शोरूम के अंदर मौजूद नौकर और मालिक ने भागकर जान बचाई.

कपड़ों में धधकती आग ने थोड़ी देर में ही दूसरी और तीसरी मंजिल को भी चपेट में ले लिया. तीसरी मंजिल पर कपड़ों का गोदाम बताया जा रहा है. आग के भयानक रूप को देख रिहायशी इलाका होने की वजह से लोगों में दहशत फैल गई है. रेडीमेड शोरूम के पास तेल मिल, फर्नीचर की दुकान, जूता-चप्पल की दुकानें भी मौजूद हैं. जिससे दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

ADVERTISEMENT

भीषण आग से शोरूम की दीवारे और छत्त की पट्टियां भी चटकने लगी है. मौके पर एसडीएम गिरधर लाल मीणा भी पहुंचे. दमकल की गाड़ियां एवं पानी के टैंकरों की मदद से आग को बुझाने के प्रयास किए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

आग के बाद जिला मुख्यालय से भी करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया था. बाड़ी कस्बे का लोहार मार्केट काफी घना बाजार माना जाता है. अधिकांश घरों के नीचे दुकानें संचालित हो रही हैं. उधर सकरा बाजार होने के कारण दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में मशक्कत उठानी पड़ी. शोरूम में लगी भीषण आग से करीब 40 लाख का माल जलकर स्वाहा हो गया. एएसआई पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि लोहार बाजार में देवेंद्र सेठ के शोरूम में आग लग गई. शोरूम में काफी माल था और करीब चालीस लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

ADVERTISEMENT

जालोर: 48 वर्ष के पटवारी ने महिला SDM को मैसेज भेजा, लिखा- मैम आप सुंदर हो, प्यार हो गया, केस दर्ज

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT