Dholpur: मां पर बेटे ने क्यों चलाई थी गोली, जांच करने हॉस्पिटल पहुंची पुलिस को महिला ने बताई अटपटी बात!
Dholpur: घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक बेटा ने अपनी सगी मां को गोली मार दी. पैर में गोली लगने से मां गंभीर रूप से घायल हो गई. लेकिन घायल मां ने पुलिस को दिए गए पर्चा बयान में बेटे द्वारा अवैध हथियार की सफाई करते समय गोली चलना बताया है.
घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपी से अवैध हथियार को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
परिजन लेकर पहुंचे हॉस्पिटल
बता दें कि धौलपुर जिले के निहालगंज थाना इलाके के हनुमान तिराया के रहने वाले 19 वर्षीय धनंजय पुत्र मनमोहन सोनी ने घर पर अपनी सगी मां 42 वर्षीय मोहिनी पत्नी मनमोहन सोनी को गोली मार दी. पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला मोहिनी को परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
ADVERTISEMENT
डॉक्टर ने पुलिस को बुलाया
महिला के पैर में हुए घाव का उपचार करते समय चिकित्सक को गन शॉट दिखाई दिया तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई. अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घायल महिला मोहिनी से घटना के बारे में जानकारी ली, तो उसने बताया कि उसका बेटा धनंजय अवैध हथियार कट्टा की सफाई कर रहा था. अचानक अवैध हथियार का ट्रिगर दब गया और गोली उसके पैर में लग गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी बेटा धनंजय के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT