धौलपुर: ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, भाई-बहन की मौक पर मौत, शादी में साथ जा रहे थे

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Dholpur: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा रोड पर दिहौली थाना इलाके में मरैना कस्बे और दिहौली थाने के बीच निवार कदेर शाम को एक ट्रक ने पीछे से बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी. हादसे में भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

दिहौली थाना एसएचओ बीधाराम अम्बेश ने बताया कि मरैना कस्बे के रहने वाले राकेश लोधा का बेटे छोटू और बेटी लक्ष्मी मोटरसाइकिल से शादी समारोह में सहजपुर गांव जा रहे थे. जिन्हें रास्ते में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

दोनों भाई-बहन की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है. सूचना मिलते ही दिहौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया. परिजनों की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मोटरसाइकिल पर कोई बच्चा भी सवार था. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. भाई-बहन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराएगी.

ADVERTISEMENT

‘राइट टू हेल्थ’ बिल पर बवाल, प्राइवेट हॉस्पिटल बंद रखकर डॉक्टर्स बोले- पहले इमरजेंसी के मापदंड हो तय

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT