‘भैंस का दूध निकालकर बनाऊंगा चाय’, इस बात पर दुकानदार को मिला नोटिस! क्या है इस मामले का सच
Fact check of notice received by Jhalawar tea seller: झालावाड (Jhalawar News) जिले के मनोहर थाना पंचायत समिति में चाय वाले को दिया गया नोटिस (Notice) देश भर मे चर्चा का विषय बन गया. अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ. जिसमें नोटिस मिलने के पीछे का सच सामने आया है. दरअसल, स्वच्छ भारत […]
ADVERTISEMENT
Fact check of notice received by Jhalawar tea seller: झालावाड (Jhalawar News) जिले के मनोहर थाना पंचायत समिति में चाय वाले को दिया गया नोटिस (Notice) देश भर मे चर्चा का विषय बन गया. अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ. जिसमें नोटिस मिलने के पीछे का सच सामने आया है.
दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाक कोडिनेटर जय लंकेश के नाम से जारी ये नोटिस पंचायत समिति के बाहर चाय की दुकान लगाने वाले को दिया गया था. नोटिस मे पंचायत समिति मे चाय मंगवाने के लिए फोन करने पर संतोषजनक जवाब नही देने पर साथ ही भैस का दूध निकालकर फिर चाय लाने की बात को घोर लापरवाही माना गया था. पंचायत समिति के लेटरहैड पर जारी नोटिस का जब राजस्थान तक ने फैक्ट चैक किया तो सामने आया कि यह एक मजाक है.
इसमें चाय वाले को निर्देश दिये गये है कि चाय लाने से पहले भैस का दुध निकालकर तैयार रखे किसी भी अधिकारी एव कर्मचारी का फोन आने पर तुरत प्रभाव से चाय उपलब्ध करवाये ऐसा नही करने पर बर्तन,ठीकरे समेटने तक की चेतावनी दी गयी है नोटिस जारी होने के तुरंत बाद ये नोटिस सोशल साइट्स पर वायरल हो गया पूरे मामले मे आजतक की टीम ने जाच पड़ताल की गयी जैसे ही चाय वाले का नोटिस वायरल हुआ उ
जब नोटिस को लेकर पंचायत समिति के कार्यवाहक विकास अधिकारी रगलाल मीणा ने ब्लॉक कॉर्डिनेटर मोहनलाल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा तो उसके जवाब मे ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने जवाब मे बताया कि ये नोटिस पूरी तरीके से फैक है. पंचायत समिति के किसी कम्प्यूटर ऑपरेटर ने 26 जुलाई 23 को लंच के समय मजाक में ये नोटिस टाइप कर चाय बेचने वाले बीरमचन्द को दिया था.
ADVERTISEMENT
पड़ताल मे सामने आया कि चाय वाला पंचायत समिति के कर्मचारी और अधिकारियों को चाय कभी-कभी समय पर नही देता था तो पंचायत समिति के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने उसको मजाक मे ये लेटर दे दिया. साथ ही नोटिस में ब्लॉक कोडिनेटर के नाम जय लंकेश लिखा हुआ है. जबकि जय लंकेश के नाम का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी पूरे पंचायत समिति में काम नही करता है. फैक नोटिस जारी करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर को अंदाजा नहीं था कि बात यहां तक जाएगी.
इतनी सी बात पर मिल गया था नोटिस!
गौरतलब है कि मनोहरथाना कस्बे के तहसील रोड़ स्थिति वीरम चंद्र लोधा की चाय की एक दुकान है. ये छोटी सी किराए पर ली गई है. इसी दुकान से पंचायत समिति मनोहरथाना में चाय जाती है. दुकानदार के मुताबिक बीसी मोहन ने मोबाइल पर फोन पर वीरम से चाय लाने को कहा. तब वीरम के पास दूध खत्म हो चुका था. उसने कहा कि भैंस का दूध निकालकर फिर चाय लेकर आऊंगा. यही बात पंचायत समिति के कर्मचारी को बुरी लग गई. जिसके बात उसे कथित तौर पर समिति की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया. इसमें धमकी वाले लहजे में कहा गया अगर तुरंत प्रभाव से पंचायत समिति में चाय उपलब्ध नहीं करा सकते तो अपने बर्तन ठीकरे समेट लो. इस नोटिस को पढ़कर चाय वाला वीरम चंद्र लोधा टेंशन में आ गया और जगह-जगह नोटिस ले जाकर बताने लगा.
ADVERTISEMENT
यहां पढ़िए पूरा मामला, जब झालावाड़ में दुकानदार बोला- भैंस का दूध निकालकर बनाऊंगा चाय तो मिला नोटिस! हुआ Viral
ADVERTISEMENT