गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दी क्लब मालिक को धमकी, कहा- 2 करोड़ नहीं दिए तो करना पड़ेगा तमंचे पर डिस्को

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jaipur News: राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा गैंगस्टर रोहित गोदारा जिसके पीछे 4 राज्यों की पुलिस पड़ी है वह आए दिन व्यापारियों और धन के कुबेरों को फिरौती को कॉल कर अपनी धमक दिखा रहा है. यहीं नहीं रंगदारी नहीं देने पर सिर्फ धमकी ही नहीं देता बल्कि अंजाम भी देता है. जयपुर में कुछ दिन पहले जी-क्लब के मालिक ने फिरौती की राशि नहीं दी तो रोहित गोदारा के साथी रितिक बॉक्सर के शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत मचा दी. वो खौफ खत्म भी नहीं हुआ की उसके महज 45 घंटे बाद ही एक और क्लब कारोबारी से रोहित गोदारा ने 2 करोड़ रुपए की रंगदारी की डिमांड की है और 5 दिन में फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.

जयपुर के बनीपार्क निवासी 28 वर्षीय राहुल ताम्बी ने बनिपार्क थाने में रिपोर्ट दी है कि 30 जनवरी की शाम करीब 7.30 बजे उसके व्हाट्सअप पर इंटरनेशनल नंबर से कॉल और मैसेज आया. जिसने खुद को बीकानेर का रोहित गोदारा बताकर 2 करोड़ रुपए की डिमांड की और 5 दिन के अंदर-अंदर धनराशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़ित ने कॉल काट दिया.

यहीं नहीं पीड़ित क्लब कारोबारी ने जब बार-बार धमकी के कॉल आए तो उठाना बंद कर दिया. जिसके बाद उसके मोबाइल पर वॉयस फाइल भी भेजी गई. जिसमें कहा कि “कल को यह ना हो तेरे ही क्लब में ‘मुझको राणाजी माफ करना गलती हमारे से हुई’ गाने पर तमचे पर डिस्को करना पड़ जाए. इसलिए फोन उठा-उठा कर काटना बंद कर. आगे तेरी मर्जी है. मिलके चलेगा तो ही फायदा है. यदि प्रशासन के पास इधर-उधर जाना है तो आराम से घूमकर आजा और फिर कर लेना फिर बात लेंगे. प्रेम से सारी चीज समझा देता हूं आगे तू समझदार है”.

ADVERTISEMENT

बता दें कि रोहित गोदारा राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पूरा नेटवर्क संभाल रहा है. बीकानेर के लूणकरणसर का रहने वाला रोहित गोदारा कालू क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. रोहित गोदारा गुठली और मोनू सहित कई गैंग को भी संभाल रहा है. उसके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में दर्जनों केस हत्या, लूट, डकैती और फिरौती के दर्ज है, जिसकी वजह से रोहित को चार राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है. यहीं नहीं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी रोहित का नाम सामने आया था और रोहित ने ही सीकर से मूसेवाला के शूटर्स को बोलेरो दिलाई थी. वो बोलेरो चूरू के सवाई डेलाना गांव के महेंद्र सहारण ने सीकर से नौकर शंकर के नाम पर शपथ पत्र के जरिए खरीदी गई थी.

लॉरेंस गैंग पर पुलिस का शिकंजा, गैंगस्टर रितिक बॉक्सर और रोहित गोदारा पर रखा 1-1 लाख का इनाम

ADVERTISEMENT

फरवरी में सीकर के आदित्य के नाम से खरीदी गई बोलेरो बाद में अरशद अली के नाम करा दी थी और इसे फतेहाबाद के रास्ते पंजाब में शूटर्स तक भिजवाया गया. इसके बाद राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा ने ली. वहीं पिछले साल जयपुर में एक बिजनेसमैन से 17 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी थी. हाल भी जयपुर के जी-क्लब के मालिक पर भी फिरौती नहीं देने पर रितिक बॉक्सर के शूटर्स ने गोलियां बरसाई थी. अब एक और क्लब के मालिक को रोहित गोदारा ने धमकाया है. हालांकि पुलिस हर बार की तरह रोहित गोदारा के नेटवर्क को खंगालने का दावा कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली ही है.

ADVERTISEMENT

बजट में आदिवासियों के लिए बड़ा ऐलान, क्या 2023 के लिए बीजेपी को मिला नया ब्रह्मास्त्र, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT