Hanumangarh: बैठक में BJP विधायक और तहसीलदार में हुई तू तड़ाक, हाथापाई तक पहुंचा मामला, देखें वीडियो

Gulam Nabi

ADVERTISEMENT

Hanumangarh: बैठक में BJP विधायक और तहसीलदार में हुई तू तड़ाक, हाथापाई तक पहुंचा मामला, देखें वीडियो
Hanumangarh: बैठक में BJP विधायक और तहसीलदार में हुई तू तड़ाक, हाथापाई तक पहुंचा मामला, देखें वीडियो
social share
google news

Hanumangarh: हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पंचायत समिति की बैठक में हुई तीखी नोंकझोक का मामला सामने आया है. हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पंचायत समिति की बैठक में शनिवार को फसल खराबे को लेकर विशेष गिरदावरी की मांग पर संगरिया से भाजपा विधायक गुरदीप शाहपीनी और संगरिया तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण में जमकर तू-तड़ाक हो गई. और यह नौबत हाथापाई तक पहुंच गई.

बैठक में विधायक गुरदीप शाहपीनी ने बरसात, ओलावृष्टि और अंधड़ से खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी की चर्चा तहसीलदार से की. जिस पर तहसीलदार ने कहा कि वे गिरदावरी कर रहे हैं. इस बीच दोनों में तू तड़ाक हुई और दोनों ने एक दूसरे को बैठक से बाहर निकल जाने का कहा.

बीजेपी विधायक तहसीलदार की ओर लपके

इसके बाद आक्रोशित हुए विधायक गुरदीप शाहपीनी तहसीलदार को पकड़ने लगे और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई, जिसके बाद बैठक में मौजूद सदस्यों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया और इसके बाद तहसीलदार बैठक से चले गए.

ADVERTISEMENT

तहसीलदार ने कहा मैं अपना काम कर रहा हूं

इस मामले में संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी का कहना है कि तहसीलदार सही तरीके से गिरदावरी नहीं कर रहे हैं और इससे किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा. वहीं तहसीलदार का कहना है कि वह गिरदावरी करने में लगे हुए हैं और कल ही उन्होंने खेतों में जाकर फसल खराबे को देखा था और उनका काम सरकार को रिपोर्ट भेजना है ना कि मुआवजा देना है.

देखें वीडियो:

ADVERTISEMENT

Rajasthan: कांग्रेस सगंठन में बड़ा फेरबदल, 85 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी, सीएम गहलोत का पलड़ा भारी!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT