Jaipur: योजना भवन में बंद पड़ी अलमारी में मिले 2.31 करोड़ और 1 किलो सोना, सचिवालय में मचा हडकंप

Jai Kishan

ADVERTISEMENT

Jaipur: योजना भवन में बंद पड़ी अलमारी में मिले 2.31 करोड़ और 1 किलो सोना, सचिवालय में मचा हडकंप
Jaipur: योजना भवन में बंद पड़ी अलमारी में मिले 2.31 करोड़ और 1 किलो सोना, सचिवालय में मचा हडकंप
social share
google news

Jaipur News: जयपुर में सचिवालय के पास योजना भवन के बेसमेंट में भारी मात्रा में कैश और गोल्ड मिलने के बाद हडकंप मच गया. आनन-फानन में शुक्रवार देर रात सीएस द्वारा पीसी कर इस मामले का खुलासा किया गया. योजना भवन के DOIT में 2 करोड़ 31 लाख रुपए कैश और 1 किलो गोल्ड मिलने की जानकारी का पीसी में खुलासा किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.

सरकारी विभाग में इतनी बड़ी मात्रा में कैश और गोल्ड मिलने के बाद महकमे में सनसनी फैल गई है. अब पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. आपको बता दें योजना भवन में आईटी विभाग से लेकर जन आधार जैसे महत्वपूर्ण विभागों के ऑफिस हैं और यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, ऐसे में इस मामले में चूक कहां हुई है, यह सवाल पूछा जा रहा है.

अलमारी की चाबी नहीं मिली तो लॉक तोड़ा

देर रात सीएस ऊषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा और जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने इस घटना की पीसी कर जानकारी दी. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने पीसी कर बताया कि DOIT के फाइलों का डिटिलीकरण काम चल रहा था. दफ्तर में दो अलमारी की चाबी नहीं मिलने पर उनके लॉक को तोड़ा गया था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इसी दौरान सूटकेस मिला. उसी में यह नगदी और गोल्ड मिला. इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना अशोक नगर थाने में दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे कैश और गोल्ड को सीज किया गया .

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT