जैसलमेर: भारत-पाक बॉर्डर पर कोहरे का आगोश, धुंध में ऊंटों से गश्त करते दिखे बीएसएफ जवान
Jaisalmer news: पश्चिमी विक्षोभ के असर से रेगिस्तानी क्षेत्रों में इन दिनों कश्मीर जैसी धुंध व ठंड की स्थिति बनी हुई है. आज जैसलमेर सहित कई रेगिस्तानी इलाके धुंध व कोहरे में ढ़के नजर आए. यहां आए देशी-विदेशी सैलानियों ने कश्मीर शिमला जैसे धुंध व ठंड का खूब लुत्फ उठाया. यहां पहाड़ों जैसे मौसम का […]
ADVERTISEMENT
Jaisalmer news: पश्चिमी विक्षोभ के असर से रेगिस्तानी क्षेत्रों में इन दिनों कश्मीर जैसी धुंध व ठंड की स्थिति बनी हुई है. आज जैसलमेर सहित कई रेगिस्तानी इलाके धुंध व कोहरे में ढ़के नजर आए. यहां आए देशी-विदेशी सैलानियों ने कश्मीर शिमला जैसे धुंध व ठंड का खूब लुत्फ उठाया. यहां पहाड़ों जैसे मौसम का अहसास हो रहा हैं. राष्ट्रीय राजमार्गों पर दिन में 11 बजे तक धुंध व कोहरे का इतना प्रकोप था कि 10 फीट दूर भी कुछ नजर नहीं आ रहा था. वाहन चालकों को दिन में भी लाईटें जला कर गाड़ी ड्राईव करनी पड़ रही थी. चाय, पकोड़ों की दुकान पर सैलानियों की काफी भीड़ देखी जा रही है, लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आए.
बुधवार सुबह तेज हवाओं के कारण जैसलमेर का मौसम पूरी तरह से बदला हुआ था. तन को भेदती तेज सर्द हवा के कारण मौसम में ठंडक घुल गई. पिछले दिनों के उतार चढ़ाव के बाद गत दो तीन-दिनों से लगातार सर्दी का असर बढ़ रहा है. और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सर्द हवाओं ने हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी का अहसास करवा दिया.
सुबह से ही कोहरा व बादल होनो से लोगों को सूर्य के दर्शन नसीब नहीं हुए. सुबह से तेज सर्दी ने लोगों को घरों में दुबकने मजबूर कर दिया और दिन निकलने के साथ आज सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही कम रही. तेज बर्फीली हवा के कारण आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ. जैसलमेर शहर सहित आसपास के पूरे क्षेत्र रामगढ़, मोहनगढ़, नाचना, पोकरण आदि धुंध व कोहरे की आगोष में सिमटा रहा. धुंध का प्रकोप इतना जबरदस्त हैं कि कुछ फुट की दूरी पर देख पाना बड़ा मश्किल है. हालांकि कुछ इलाकों में यह घनी धुंध किसानों को फायदा भी दे सकती है.
ADVERTISEMENT
वहीं दूसरी तरफ मुख्य मार्गों पर जैसलमेर पर्यटन के लिए आ रहे सैलानियों को इस धुंध के कारण अपने वाहनों की गति काफी धीमी रखनी पड़ी. उन्हें लाईट जलाकर सफर करना पड़ रहा था. भारत-पाक सीमा पर भी कोहरा और धुंध का नजारा रहा. घने कोहरे को लेकर सीमा पर बीएसएफ भी अलर्ट मोड पर है. बीएसएफ जवान धुंध में भी लगातार कड़ी निगरानी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर: मरु महोत्सव के कार्यक्रम में हुआ थोड़ा बदलाव, 3 से 5 फरवरी तक रहेगी धूम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT