जोधपुर: तहसीलदार के पास किसान ने 9 बच्चों को गिरवी छोड़ा! बोला- बाबूजी रिश्वत देने के पैसे नहीं है

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में एक हैरान कर देने वाला रिश्वत का मामला सामने आया है, जहां एक किसान तहसीलदार से परेशान होकर अपने 9 बच्चों को तहसीलदार दफ्तर में छोड़कर आ गया. अब इस घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है. जोधपुर के फलौदी में एक किसान श्यामलाल विश्नोई अपने परिवार के 9 बच्चों को फलोदी तहसीलदार द्वारा घूस मांगने का आरोप लगाते हुए तहसीलदार के ऑफिस में बच्चे छोड़ गांव लौट गया.

जानकारी के अनुसार फलोदी के ढढू के रहने वाले श्यामलाल बिश्नोई की एक जमीन 1998 से कुर्क है, जमीन का बंटवारा करने के मामले को लेकर 14 किसानों के हिस्से की जमीन को चिन्हित कर उनके कागजात बनवाने थे लेकिन 2 मई को एक किसान के कागज तैयार कर दिए गए. ऐसे में जमीन के बाकी 13 खातेदारों ने आरोप लगाया कि तहसीलदार द्वारा 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है,

किसान ने कहा – मेरे पास पैसे नहीं

इसको लेकर बुधवार शाम श्यामलाल विश्नोई अपने परिवार के 9 बच्चों को लेकर फलोदी तहसीलदार हुक्मीचंद के पास पहुंचा और कहा कि आपने मेरे से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी है, अब मैं यह रिश्वत की मांग पूरी नहीं कर सकता. मेरे पास रुपए नहीं है इसलिए अपने बच्चों को छोड़कर जा रहा हूं जिस दिन मेरे पास 2 लाख रुपए होंगे, उस दिन बच्चे वापस ले आऊंगा.

ADVERTISEMENT

बच्चों को तहसील ऑफिस में छोड़ गांव पहुंचा किसान

जब श्यामलाल बच्चों को छोड़कर गांव लौट आया तो आनन-फानन में प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. इसके बाद तुरंत श्यामलाल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ होने के बाद गांव के ही सरपंच से बात की गई. देर रात तक आपसी समझाइश कर बच्चों को वापस गांव भेज दिया गया है.

एसडीएम फलोदी ने दी जानकारी

फलोदी एसडीएम अर्चना व्यास ने बताया कि मामला कोर्ट में बंटवारे का दावा चल रहा है, मौका स्थिति बनाने के लिए दोनों पक्ष सहमत थे लेकिन सहमति बनी नहीं है और एसडीएम की ओर से बच्चों को छोड़कर गए श्यामलाल पर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है.

ADVERTISEMENT

तहसीलदार ने भी दिया बयान

वहीं तहसीलदार हुक्मीचंद का कहना है कि खातेदारों के अनुरोध पर कोर्ट ने पीडी जारी करने का कहा है. वह अभी तक जारी नहीं हुई है. जो रिश्वत के आरोप लगे वो निराधार है, वहीं जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर फलोदी को जांच के आदेश दिए हैं.

ADVERTISEMENT

उदयपुर: मंच पर एक स्टूडेंट ने CM गहलोत से पूछा ऐसा सवाल, अचरज में पड़ गए मुख्यमंत्री, देखें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT