जोधपुर: हंगामे के बीच नगर निगम का 846 करोड़ का बजट पारित, कांग्रेस-भाजपा पार्षदों में हुई धक्का-मुक्की
Jodhpur news: हंगामे के बीच जोधपुर नगर निगम उत्तर का तीसरा बजट पेश हुआ. गुरुवार को महापौर कुंती देवड़ा परिहार ने बजट पेश किया. इस दौरान कांग्रेस-बीजेपी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. बजट की कार्रवाई के दौरान भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों में आपस में धक्का मुक्की हो गई. बजट भाषण के दौरान भाजपा के […]
ADVERTISEMENT
Jodhpur news: हंगामे के बीच जोधपुर नगर निगम उत्तर का तीसरा बजट पेश हुआ. गुरुवार को महापौर कुंती देवड़ा परिहार ने बजट पेश किया. इस दौरान कांग्रेस-बीजेपी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. बजट की कार्रवाई के दौरान भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों में आपस में धक्का मुक्की हो गई. बजट भाषण के दौरान भाजपा के कई पार्षद जमीन पर बैठे रहे और लगातार हंगामा करते रहे. बैठक में महापौर कुन्ती परिहार ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट 846 करोड़ रुपए पेश किया. बजट शुरू होने से पहले ही गुलदस्ता देने को लेकर दोनों पार्टियों में जमकर विवाद हुआ. इस बजट से उत्तरी जोधपुरवासियों को 846 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी.
दरअसल भाजपा के पार्षद महापौर कुंती देवड़ा को गुलदस्ता देकर अपना विरोध जताने का प्रयास कर रहे थे. उस दौरान कांग्रेस पार्षद जाफरान गुलदस्ते को हाथ से झीन कर ले गई. इसके बाद बीजेपी पार्षदों में आक्रोश प्रकट हो गया. कहासुनी के बाद लगातार हंगामा बढ़ता गया.
बीजेपी पार्षदों का आरोप था कि गत बजट के बाद बजट के लिए दूसरी बैठक ही हो रही है. गत बजट में पार्षदों के वार्डों के लिए जो राशि तय की गई थी, वह भी खर्च नहीं हुई. धरने के बीच में ही महापौर ने बजट पर प्रस्ताव भाषण पढ़ना शुरू कर दिया. लेकिन भाजपा पार्षदों की नारेबाजी खत्म नहीं हुई. वे लगातार गत 1 वर्ष में महापौर द्वारा पार्षदों के वार्डों में काम नहीं करवाने को लेकर हंगामा करते रहे. बड़ी मुश्किल से बजट भाषण के दौरान शांति हुई, लेकिन भाजपा पार्षद धरने पर बैठे रहे. हालांकि बजट पारित होने के बाद महापौर के कक्ष में भाजपा पार्षदों के साथ महापौर की लंबी बैठक हुई. वहीं महापौर कुंती देवड़ा ने अपना बजट पारित करवा लिया है. बजट में जोधपुरवासियों के लिए 846 करोड़ रुपए के विकास कार्य होंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT