जोधपुर: इस रेलवे स्टेशन का नाम लोगों को इतना क्यों खटक रहा, क्यों बदलवाने पर पर हैं आमादा? जानें

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

तस्वीर: अशोक शर्मा, राजस्थान तक.
तस्वीर: अशोक शर्मा, राजस्थान तक.
social share
google news

राजस्थान के जोधपुर में रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस स्टेशन के नाम पर आपत्ति जाहिर कर रहे लोगों ने आंदोलन छेड़ दिया है, जो अब तक जारी है. जोधपुर के राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर आज 4 अप्रैल को राईका समाज की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि अगले 2 दिनों में हर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा और रेल मंत्री के पुतले फूंके जाएंगे. उन्होंने ऐलान किया कि 2 सितंबर को जोधपुर में महापड़ाव होगा, जिसमें भारी संख्या में राईका समाज के लोग एकत्रित होंगे.

राईका समाज ने यह चेतावनी दी है कि बात नहीं बनी तो 6 सितंबर को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा. बता दें कि इस रेलवे स्टेशन के नाम को बदलने के लिए लंबे समय से पत्राचार किया जा रहा है. समाज का कहना है कि राज्य सरकार में हर स्तर पर अपनी बात पहुंचाई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

राई का बाग है नाम, जिससे नाराज है समाज

दरअसल, पहले इस स्टेशन का 'राईका बाग' हुआ करता था. रेलवे ने ही इसका नाम बदलकर 'राई का बाग' कर दिया. राईका समाज के लोगों ने वे पहले 'राई का बाग' रेलवे स्टेशन गए फिर कलेक्टर के पास पहुंचकर ज्ञापन दिया. रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जोधपुर जिला प्रशासन ने राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज स्टेशन के नाम को स्पष्ट कर दिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के संबंधित अधिकारी को 30 जून 2024 के पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया है. अब रेल मंत्रालय को रायका बाग के नाम में हुई त्रुटि को सुधारना चाहिए.  

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT