करौली: सर्व समाज की जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा, ग्रामीणों की कलेक्टर-एसपी से मदद गुहार
Karauli news: करौली में सर्व समाज की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार तहसील करणपुर में भू माफिया समाज की जमीन पर कब्जा कर रखे हैं. इसको लेकर सर्व समाज में भंयकर आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने प्रशासन के जमीन छुड़वाने की गुहार लगाई है. इसकी […]
ADVERTISEMENT
Karauli news: करौली में सर्व समाज की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार तहसील करणपुर में भू माफिया समाज की जमीन पर कब्जा कर रखे हैं. इसको लेकर सर्व समाज में भंयकर आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने प्रशासन के जमीन छुड़वाने की गुहार लगाई है. इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस पहुंचे. ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर भू माफियाओं का कब्जा हटाने की मांग की. इसके बाद जिला कलेक्टर और एसपी ज्ञापन सौंपा. करणपुर तहसील के ग्रामीणों ने भू माफियाओं से जमीन खाली कराने की गुहार लगाई है.
ग्रामीण हरभजन ने बताया कि करणपुर देवी मां के तालाब के पास में सर्व समाज की पट्टा सुदा जमीन है. उस जमीन पर कुछ माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. कब्जे को हटाने के लिए सर्व समाज के लोगों ने करणपुर थाने में भू माफियाओं के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की और ना ही भू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई की है.
कार्रवाई नहीं होने पर सर्व समाज के लोग मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान पुलिस और राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सर्व जमीन को भू माफियाओं से खाली कराने एवं भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान एसपी नारायण टोगस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. करणपुर निवासी हरिमोहन, हरभजन, हेमराज, रामखिलाड़ी, हरी प्रसाद आदि ने बताया कि कस्बे के कुछ लोगों ने पट्टे शुदा भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है. साथ ही आरोपियों ने जमीन में लगे हरे पेड़ काट दिए और अवैध दीवार बनाकर कब्जा कर लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT