करौली: सफाई कर्मचारियों की मांग 15 दिन में पूरी करें अधिकारी, कर्मचारी आयोग के सदस्य भूमल्या ने ली बैठक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य सत्यनारायण भूमल्या करौली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर सफाई कर्मचारियों के अभाव अभियोग पर सुनवाई की. आयोग सदस्य ने अधिकारियों से कहा कि सफाई कर्मी सुबह जगने के साथ सोने तक शहर की गंदगी को साफ करने का काम करते हैं. उनको भुगतान की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों को समय पर पेंशन का भुगतान करने, समय अनुरूप पदोन्नति और उसके परिलाभ देने के भी निर्देश दिए.

इस दौरान सफाई कर्मियों ने नगर परिषद अधिकारियों पर उनकी समस्याओं के निस्तारण में देरी के आरोप लगाए. सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष ग्यारसी राम ने करौली नगर परिषद में प्रतिमाह भुगतान में देरी, लंबित पेंशन के मामलों का निस्तारण नहीं करने, पदोन्नति में देरी और सफाई कर्मचारी के रूप में भर्ती गैर समाज के लोगों द्वारा मूल काम छोड़कर अन्य काम करने के आरोप लगाए.

हिंडौन नगर परिषद के कार्मिकों ने भी समय पर भुगतान नहीं करने, पदोन्नति में देरी जैसे आरोप लगाए. सफाई कर्मचारियों ने नई भर्ती में वाल्मीकि समाज के लोगों को प्राथमिकता देने की मांग की. आयोग सदस्य एडीएम से बात कर सभी निकायों के प्रशासनिक अधिकारियों को लंबित मामलों का एक माह में निस्तारण करने के निर्देश दिए.

ADVERTISEMENT

बैठक के दौरान करौली नगर परिषद सफाई कर्मियों ने विभिन्न मांगों के पूरे नहीं होने पर 12 जनवरी से हड़ताल पर जाने की बात कही. आयोग सदस्य ने सभी कर्मचारियों ने कहा कि 15 दिन में उनकी समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा, तब तक हड़ताल को स्थगित करें. सफाई कर्मियों ने समाज कल्याण विभाग में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण की मांग की. बैठक में एडीएम मुरलीधर प्रतिहार करौली नगर परिषद आयुक्त नरसी लाल, समाज कल्याण अधिकारी रिंकी किराड़ आदि उपस्थित रहे

सत्यनारायण भूमल्या ने बताया कि इस बैठक में हमारी मुख्य समस्या है कि वाल्मीकि समाज के जो अन्य लोग हैं. जो गैर समाज के लोग सफाई के मूल पद पर आगे हैं लेकिन मूल पद पर काम नहीं कर रहे हैं जो संघ के प्रतिनिधि है. इनको मैंने निर्देश जारी किया है कि यह लोग सरकार के निर्देशानुसार सफाई के मूल पद पर कार्य करें. कलेक्टर साहब की तरफ से उनको निर्देश मिले अब यह लोगों को कल से ही निर्देश जारी कर देंगे और मूल पद पर लगा देंगे. अगर फिर भी यह लोग मूल पद पर कार्य नहीं करते हैं तो यह लोग उनकी वीडियोग्राफी करेंगे एक

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT