करौली: शिव मंदिर में दबी दूसरी महिला ने 15 दिन बाद दम तोड़ा, मौत के बाद भी दो लोगों को दे गईं रोशनी

Gopal Lal

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Karauli news: करौली के सपोटरा में जेसीबी की टक्कर से 15 दिन पहले शिव मंदिर गिर गया था. इस दौरान पूजा करते समय मलबे में दबने से घायल महिला ने जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बता दें 17 जनवरी 2023 को सपोटरा में जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर धराशाई हो गया था. मंदिर में पूजा कर रही 2 महिला और एक पुरुष घायल हो गए थे. जिनमें से एक महिला ने उसी दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था, जबकि गंभीर रूप से घायल कांति देवी (68) का करीब 15 दिन से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा था. जिसने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलने पर सपोटरा शहर एक बार फिर गमगीन हो गया और परिवार में कोहराम मच गया. वहीं कांति देवी की मौत के बाद बेटे साजन जांगिड़ ने मां के के नेत्रों को जयपुर के आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान को दान किया है.

गौरतलब है कि 17 जनवरी को सुबह 9 बजे के करीब कांति देवी और सीमा गुप्ता मंदिर में पूजा कर रही थी. उसी दौरान नाली निर्माण में लगी जेसीबी की टक्कर से लगने से मंदिर कुछ ही पलों में धराशाई हो गया. जिसमें दोनों महिलाएं गंभीर  रूप घायल हो गई. गंभीर घायल सीमा गुप्ता की जयपुर ले जाते समय उसी दिन रास्ते में मौत हो गई थी. जबकि मंगलवार को कांति देवी जांगिड़ कि 15 दिन के उपचार के बाद मौत हो गई.

आर्थिक सहायता की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन
परिजन आर्थिक सहायता की मांग और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. पीड़ित परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है. मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता का साया पहले ही उठ चुका, अब मां की भी मौत हो गई. परिवार गरीब होने से उसको आर्थिक सहायता की दरकार है. स्थानीय लोगों ने पूर्व में भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सरकार से सहायता की मांग की. लेकिन अभी तक सहायता नहीं दी गई है. सीमा गुप्ता की मौत होने पर भी आर्थिक सहायता के लिए राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा एवं भाजपा एवं व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन कर 21 लाख रुपए की सहायता दिलाई. एक परिवार के सदस्य को संविदा नौकरी पर सहमति बनी तब जाकर मृतक सीमा गुप्ता के शव का दाह संस्कार किया गया.

ADVERTISEMENT

मौत के बाद दो लोगों को दे गई रोशनी
मृतक के पुत्र साजन जांगिड़ ने अपनी मृत मां की आंखों को जयपुर के आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान को दान किया है. साजन ने बताया कि मां की मौत से उनकी जिंदगी में अंधेरा हो गया है, लेकिन उसकी मां के नेत्रों से किसी नेत्रहीन पीड़ित के जीवन में उजाला हो सकेगा. मृतका के शव का बुधवार सुबह तक दाह संस्कार नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: करौली: नाली निर्माण के दौरान जेसीबी की टक्कर से गिरा मंदिर, एक महिला की मौत, धरने पर बैठे लोग

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT