कोटा: सरसों की कटाई शुरू होते ही किसानों की बढ़ी परेशानी, ओलावृष्टि के कारण फसलों में नुकसान
Kota: कोटा में बेमौसम बारिश के साथ आसमान से बरसे ओलों ने किसानों के लिए परेशानी पैदा कर दी है. मंगलवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष मुकुट नागर ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के करीब 2 दर्जन प्रभावित गांवों का दौरा किया और बाद में कलेक्टर ओपी बुनकर को फोन कर किसानों की फसलों के जमीनी हालात बताए. […]
ADVERTISEMENT
Kota: कोटा में बेमौसम बारिश के साथ आसमान से बरसे ओलों ने किसानों के लिए परेशानी पैदा कर दी है. मंगलवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष मुकुट नागर ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के करीब 2 दर्जन प्रभावित गांवों का दौरा किया और बाद में कलेक्टर ओपी बुनकर को फोन कर किसानों की फसलों के जमीनी हालात बताए. कोटा के सांगोद और रामगंजमंडी उपखंड मुख्यालयों में गिरे ओलों से खासकर सरसों और धनिया की फसले चौपट हो गयी है. कई इलाकों में तैयार फसल कटने के बाद खलिहानों में पड़ी थी तो कई खेतों में सरसों के फूल आने के बाद इन पर गिरे ओलों ने फसलों को बिछाकर तबाह कर डाला है.
कोटा जिले के सांगोद और रामगंजमंडी क्षेत्र में कई स्थानों पर ओले गिरे हैं. जिले में रामगंजमंडी में सरसों की कटाई शुरु हो गई है. ऐसे में खेतों में पड़ी फसल बारिश के कारण से खराब होगी. वहीं जिले भर में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से सरसों आड़ी पड़ गई है. वहीं धनिया को भी खासा नुकसान हुआ है. हालांकि गेहूं और लहसुन में नुकसान नहीं है.
कोटा के कनवास तहसील के गांव में ओले गिरने की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है कोटा के और भी कई इलाकों में ओले गिरे हैं. सांगोद तहसील इलाके में भी देर रात चल रही बारिश की वजह से कई फसलो में नुकसान हुआ है. इनमें से सरसों और धनिया में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
ADVERTISEMENT
गहलोत-पायलट की गुटबाजी पर राजेंद्र राठौड़ ने कसा तंज, इन्हें बता दिया खलनायक! जानें
भाजपा जिलाध्यक्ष मुकुट नागर ने बताया कि दो दर्जन गांवों में ओलावृष्टि हुई और उससे धनिया और सरसों की फसल में साठ से सत्तर परसेंट तक नुकसान है. धनिया तो करीब-करीब पूरी तरह खराब हो गया और सरसों में भी काफी नुकसान हुआ है. हमने आज प्रशासन से भी मांग की है कि इन गांव में जल्दी से सर्वे कराकर सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाए.
ADVERTISEMENT
Video: विधायकों के इस्तीफे के पीछे कौन? CM की कुर्सी के लिए अब क्या करेंगे सचिन पायलट, देखिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT