कोटा: 11वीं के छात्र पर फैक्टी में काम करते समय लोहे का बंडल गिरा, मौत हुई, पिता करते हैं मजदूरी

चेतन गुर्जर

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Kota: कोटा शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में फैक्ट्री में काम करते समय एक युवक की मौत हो गई. युवक फैक्ट्री में ठेकेदार के पास पार्ट टाइम काम करता था. युवक क्रेन से लोहे का बंडल बांधकर दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा था. उसी दौरान क्रेन की कड़ी टूट गई. जिससे लोहे का बंडल नीचे गिर गया. बंडल युवक पर आकर गिरा. उसे गंभीर चोट लगी. इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया. इलाज के डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार दोपहर की है. मृतक सुरजीत यादव 11वीं में पढ़ता था और पार्ट टाइम काम भी करता था. मृतक की उम्र को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई. परिजन सुरजीत की उम्र 17 साल बता रहे हैं.

पड़ोसी मनोज ने बताया कि सुरजीत के पिता व भाई गुजरात में मजदूरी करते हैं. वो श्री राम नगर कॉलोनी में दादा-दादी के पास रहता है. उसके चाचा आर्मी में है. सुरजीत 3-4 महीने से पार्ट टाइम जॉब के लिए थेगड़ा स्थित फैक्ट्री में जाता था. काम होने पर ठेकेदार उसे फोन करके बुलाता था. सोमवार को सुरजीत फैक्ट्री में काम से गया था. वो क्रेन से लोहे का बंडल बांध कर दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा था. शिफ्टिंग के दौरान कड़ी टूटने से बंडल नीचे गिर गया. जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोट लगी. फैक्ट्री में मौजूद लोग उसे दोपहर के एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए. परिजनों को शाम को हादसे का पता लगा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

दादा रामप्रीत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ना ठेकेदार आया, ना मालिक आया, ना ही मुंशी आया. उन्हें तो ये भी पता नहीं हादसा कैसे हुआ. पिता जयसिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही कोटा पहुंचा हूं. अभी तक फैक्ट्री से कोई भी आदमी नहीं आया है. बच्चे को इंसाफ मिलना चाहिए.

ADVERTISEMENT

उद्योग नगर थाना ASI महेंद्र सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में वेल्डिंग की रॉड बनती है. हाइड्रा के नीचे कुछ सामान गिरने से चोटिल हुआ. हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई. सोमवार को युवक के पिता नहीं आए थे. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.

डीसीएम इलाके फैक्ट्री में काम करते समय एक स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत मामले में करीब 37 घंटे बाद भी परिजनों ने शव को नहीं उठाया, मोर्चरी में रखवाया गए शव की तीसरे दिन भी दुर्गति हो रही है. हालांकि रात भर से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश का प्रयास किया लेकिन तमाम प्रयास नाकाम साबित हुए. परिजन फैक्ट्री प्रबंधक व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई व 20 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

14 साल की लड़की ने की सूर्य कुमार यादव जैसी बल्लेबाजी, वीडियो वायरल, देखें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT