मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कांग्रेस पर लगाया बजट में अनदेखी का आरोप, सरकार को दी ये नसीहत!

सुनील जोशी

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Sawai madhopur news: सवाई माधोपुर जिले के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. बुधवार कोविरोध जताते हुए कहा कि सचिवालय के समान वेतन, भत्तों सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही बजट घोषणाओं में मांगों की अनदेखी किए जाने को लेकर कर्मचारी कल्याण की प्रतियां जलाकर विरोध जताया. इसके बाद 9 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जिला शाखा के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिनस्थ मंत्रालयिक संवर्ग एवं पंचायती राज संस्थाओं में पदस्थापित मंत्रालयिक कर्मचारियों की एक बार फिर बजट 2023-24 की घोषणा में अनदेखी की गई है. इससे मंत्रालय कर्मचारियों में आक्रोश है. इसके चलते मंत्रालयिक कर्मचारियों ने आंदोलन की राह पकड़ी है.

इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट के सामने बजट के कर्मचारी कल्याण की प्रति की होली जलाकर प्रदर्शन किया गया है. जिला स्तर सहित ब्लॉक स्तर पर भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है. मंत्रालयिक कर्मचारी 20 फरवरी से 8 मार्च तक कार्य बहिष्कार करेंगे. इस दौरान कलेक्ट्रेट एवं उपखंड कार्यालय पर नियमित रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 9 मार्च को मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहते हुए मांगे पूरी नहीं होने तक जयपुर में अनिश्चितकालीन महापड़ाव डालेंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: गहलोत ने ERCP को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- उन्होंने 13 जिलों की छाती पर झूठ बोला, जानें

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT