Pali: 60 फीट गहरे कुएं में छटपटा रहा था जहरीला सांप, फिर ऐसे बचाई गई उसकी जान, देखें

Bharat Bhushan

ADVERTISEMENT

Pali: 60 फीट गहरे कुएं में छटपटा रहा था जहरीला सांप, फिर ऐसे बचाई गई उसकी जान, देखें
Pali: 60 फीट गहरे कुएं में छटपटा रहा था जहरीला सांप, फिर ऐसे बचाई गई उसकी जान, देखें
social share
google news

Pali: पाली जिले में 60 फीट गहरे कुएं से सांप का रेस्क्यू करने का मामला सामने आया है. रायपुर उपखंड के सेंदड़ा गांव के झाड़ली मानपुरा में एक कुएं की खुदाई के दौरान करीब 8 फीट लंबे सांप निकल आया. इसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया और सांप को जीवित जंगल में छोड़ा गया.

सेंडड़ा गांव के एक्स आर्मीमैन सोहन सिंह के कुंए की खुदाई का काम चल रहा था, इसी दौरान मलबे के ढेर में काम कर रहे श्रमिकों को एक 8 फुट लंबा सांप दिखाई दिया. सांप देखने के कारण डर के मारे श्रमिकों ने काम को वहीं रोक दिया और वह ऊपर आ गए.

सांप देखा तो मजदूरों ने काम किया बंद

काम बंद करने के बाद इसकी सूचना ठेकेदार आनंद सिंह केसरपुरा को दी. जिसके बाद ठेकेदार के द्वारा कुए मालिक सोहन सिंह फौजी को सूचना दी गई. करीब 3 घंटे तक काम को रोका गया. उसके बाद बर निवासी पर्यावरण प्रेमी स्नेक कैचर सुरेंद्र सिंह को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया.

ADVERTISEMENT

स्नैक स्केचर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला

पर्यावरण प्रेमी ने पूरी सुरक्षा के साथ डोली की सहायता से 60 फीट गहरे कुएं में उतरकर सांप की खोजबीन शुरू की. जो करीब 4 घंटे तक खोजने के बाद पत्थरों के बीच में 8 फीट लंबा सांप मिला. सांप के मिलने के बाद मालिक व श्रमिकों ने राहत की सांस ली.

कबूतर का शिकार करने के चक्कर में कुएं में गिरा था सांप!

कुएं के मालिक ने बताया कि इसमें कबूतर बहुत है तो उनको खाने की फिराक में हो सकता है. सांप अंदर गिर गया हो. वहीं ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह सांप धामण प्रजाति का है, इसकी लंबाई 12 फीट तक बढ़ती है और इस समय बहुत ही ज्यादा संख्या में निकलेंगे. क्योंकि इन दो से तीन माह तक इनका प्रजनन का समय चलता है, इसलिए सावधान बरतने की आवश्यकता है. सांप सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.

ADVERTISEMENT

Rajasthan: कांग्रेस को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने छोड़ी पार्टी, अब बीजेपी की टिकट पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT