अंधेरा होने पर भीलवाड़ा में क्यों नहीं निकल रहे लोग घरों से बाहर, ‘सावधान’ के पोस्टर क्यों लगे?
Panther movemenet in Bhilwara: भीलवाड़ा (bhilwara news) के शहरी इलाकों में दिन में तो चहल-पहल रह रही है पर शाम होते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. शहर में जगह-जगह दीवारों पर ‘सावधान’ रहने की हिदायत वाले पोस्टर चिपके हैं. वन विभाग की ओर से जारी इस सूचना में बताया कि है कि […]
ADVERTISEMENT
Panther movemenet in Bhilwara: भीलवाड़ा (bhilwara news) के शहरी इलाकों में दिन में तो चहल-पहल रह रही है पर शाम होते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. शहर में जगह-जगह दीवारों पर ‘सावधान’ रहने की हिदायत वाले पोस्टर चिपके हैं. वन विभाग की ओर से जारी इस सूचना में बताया कि है कि शहरी क्षेत्र में खतरनाक जंगली जानवर का मूवमेंट है. दरअसल शहरी क्षेत्र में पैंथर (panther) के पगमार्क देखे गए हैं. इसके बाद से वन विभाग की टीम मुस्तैद हो गई है और पैंथर को तलाश रही है.
इस सूचना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. लोग बच्चों को घरों से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं. पैंथर कहां है और किस समय किसपर हमला करेगा ये अभी किसी को पता नहीं. अभी भी पैंथर वन विभाग के रडार से दूर है. वन विभाग ने पैंथर के मूवमेंट एरिया में दो पिंजरे लगाए हैं और उसपर नजर रखी जा रही है.
लोगों ने भी पैंथर को देखने को किए दावे
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मूवमेंट एरिया से पैंथर के पग मार्क भी जुटाए गए हैं. वन विभाग की पूरी टीम एरिया में लगातार गश्त कर रही है. वहीं, पैंथर की ओर से दो जानवरों का शिकार करने के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी मूवमेंट देखे जाने की बात कही है.
इस क्षेत्र में कई पैंथरों ने बनाया अपना आवास?
जब इस मामले में गंगापुर वन विभाग के वनपाल नारायण सिंह ने बताया कि गंगापुर और रायपुर इलाके में पैंथर का मूवमेंट काफी समय से देखा जा रहा है. इन दोनों इलाकों में खनन क्षेत्र में एक से अधिक पैंथर ने अपना आवास बना लिया है. इन्हीं इलाकों में पैंथर को पीने का पानी भी मिल जाता है और जंगल में घूम रहे बेसहारा जानवर का शिकार कर भोजन की व्यवस्था की जाती है. लेकिन अनेक बार जब शिकार नहीं मिलता है तो इनका मूवमेंट शहरी लोगों की ओर हो जाता है. पिछले दो दिन से गंगापुर के सिविल लाइंस एरिया से लेकर, डंपिंग यार्ड, डेलाना मार्ग पर बने एनिकट सहित एक-दो अन्य जगहों पर भी पैंथर का मूवमेंट होने की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ेंः प्यार को पाने के लिए सरहद पार कर राजस्थान आ गई बांग्लादेशी महिला, प्रेमी का परिवार है परेशान
ADVERTISEMENT