Rajasthan: शादी के अगले दिन नई नवेली दुल्हन ने सुसराल में किया बड़ा कांड, परिजनों को नहीं हो रहा विश्वास

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthan: शादी के अगले दिन नई नवेली दुल्हन ने सुसराल में किया बड़ा कांड, परिजनों को नहीं हो रहा विश्वास
Rajasthan: शादी के अगले दिन नई नवेली दुल्हन ने सुसराल में किया बड़ा कांड, परिजनों को नहीं हो रहा विश्वास
social share
google news

Barmer News: बाड़मेर में शादी के नाम पर ठगी और लूट करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच बाड़मेर पुलिस ने शादी के दूसरे दिन ही दिन ससुराल से नगदी और गहने लेकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन (Looteri Dulhan) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस लुटेरी दुल्हन से पूछताछ में जुटी हुई है. घटना राजस्थान (Rajasthan Crime News) के बाड़मेर जिले के कोतवाली थाना इलाके की है.

दरसअल, बाड़मेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ढाणी बाजार निवासी सूरजमल ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर बताया था कि उसकी शादी 30 सितंबर को रागिनी निवासी सरवटखानी, रविदास मोहल्ला (यूपी) से हुई थी. अगले दिन ही रात में उसकी दुल्हन घर की अलमारी में रखी 3 लाख की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई. सुबह 4 बजे के आसपास सूरजमल की नींद खुली तो पत्नी नहीं थी और अलमारी भी खुली थी. अलमारी को खोलकर देखा तो गहने और नगदी गायब थी. सूरजमल ने कोतवाली थाने में लुटेरी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

छत से तकिए-बिस्तर नीचे फेंक भागी नई नवेली दुल्हन

नई नवेली दुल्हन ने घर से भागने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. सुबह 3 बजे के करीब देखा देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बंद है और वह भाग नहीं पाएगी. ऐसे में वह छत पर पहुंची. नई नवेली दुल्हन ने छत पर रखे तकिए और बिस्तर छत से नीचे सड़क पर फेंके. इसके बाद घर की अलमारी में रखी नगदी और जेवरात लेकर छत से बिस्तरों और तकियों पर कूदकर फरार हो गई. 4 बजे के आसपास जब पति सूरजमल जगा और उसने पत्नी को नहीं देखा. साथ ही अलमारी भी खुली थी और उसमे में गहने और नगदी गायब थी. इसके बाद दूल्हा और उसके परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

ADVERTISEMENT

एजेंट के जरिए की थी शादी

बाड़मेर एसपी सत्येंद्रपाल सिंह के मुताबिक पीड़ित युवक सूरजमल की रिश्तेदार गौरी पत्नी अमित डोसी ने 4 महीने पहले अर्जुन उर्फ प्रतीक सागर निवासी जोधपुर से उसकी मुलाकात करवाई थी. अर्जुन ने खुद को व्यापारी बताते हुए और शादी का झांसा देते हुए कहा था कि यूपी में मेरी 30 वर्षीय भतीजी है. जिसकी शादी अभी नहीं हुई है. चाहो तो उससे तुम्हारी शादी करवा सकता हूं. अर्जुन की बात सुनकर सूरजमल शादी करने को राजी हो गया. इसके बाद 29 सितंबर को रागिनी को बाड़मेर बुलाया और 30 सितंबर को दोनों की शादी हो गई. अगले ही दिन रागिनी सूरजमल के घर से गहने और नगदी लेकर भाग गई.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि शादी के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को जोधपुर के लूणी जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया है. जो वहां से अपने गांव जाने की फिराक ने थी. पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से नगदी और जेवरात बरामद कर लिए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में छुट्टी है कि आरोपी महिला ने इससे पहले कितने लोगों को शादी का झांसा देखकर थमने का प्रयास किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित महिला पहले से ही शादीशुदा है.

ADVERTISEMENT

लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे के साथ किया कुछ ऐसा कि अब पछता रहा पूरा परिवार

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT