Rajasthan Weather Update: हाड़ौती में झमाझम बरसे बादल, सीजन में पहली बार खोले गए कोटा बैराज के गेट
राजस्थान के कई हिस्सों में झमाझम बारिश जारी है. जबकि कई जिलों में फिलहाल बारिश थमी हुई है. अगले 2-3 दिन के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान के कई हिस्सों में झमाझम बारिश जारी है. जबकि कई जिलों में फिलहाल बारिश थमी हुई है. अगले 2-3 दिन के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोटा, उदयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो तीन दिन मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इधर, मानसून के सक्रिय होते ही कोटा में भी लबालब पानी नजर आ रहा है. शनिवार को चम्बल नदी के कैचमेंट क्षेत्र में पानी की जोरदार आवक हुई.
इस सीजन में पहली बार 6 गेट खोले गए. बीतें 28 जुलाई की शाम करीब 5ः30 पांच बजे कोटा बैराज के छह गेट खोलकर 51 हजार 858 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. लगातार बारिश के चलते बैराज में पानी की अच्छी आवक होने से 7 फीट गेट खोले गए हैं.
बता दें कि दिन पहले भी चंबल के बांधों के कैचमेंट एरिया में भी अच्छी बारिश होने के कारण कोटा बैराज और जवाहर सागर बांध का जलस्तर बढ़ गया था. इस कारण बैराज के गेट खोलने की संभावना बन गई थी.
जवाहर सागर से फिर बिजली उत्पादन शुरू
मानसून के सीजन में खुशखबरी यह भी है कि जवाहर सागर बांध स्थिति पन बिजलीघर से गुरुवार को दोपहर 2 बजे विद्युत उत्पादन बंद कर दिया गया था, लेकिन अब यहां फिर से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है. शनिवार को मानसून की सक्रियता से बांध के कैचमेंट क्षेत्र में 20 हजार क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई. इसके चलते जवाहर सागर पन बिजलीघर से फिर से उत्पादन शुरू कर दिया गया. इस बांध का लेवल भी दो फीट बढ़कर 976 फीट पर पहुंच गया है. अब यह बांध केवल चार फीट ही खाली है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
यहां भी जलस्तर बढ़ने का का इंतजारः
वहीं, राणाप्रताप सागर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में भी शनिवार तेज बारिश होने से बरसाती पानी यकी काफी आवक हुई. जलसंसाधन विभाग के सूत्रों के अनुसार बांध में 75 हजार 510 क्यूसेक पानी की आवक हुई. जिससे बांध का लेवल 2 फीट बढ़ गया. अच्छी बारिश होने से बांध का जलस्तर 1143 फीट पर पहुंच गया है. हालांकि अभी भी बांध करीब 14 फीट खाली है. वहीं, गांधीसागर बांध के कैचमेंट में केवल 7 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. जिससे बांध का लेवल 1294.55 फीट पर बना हुआ है.
ADVERTISEMENT