नीली बत्ती की गाड़ी में घूमने वाले SDM का होश उड़ा देने वाला खुलासा, गिरफ्तारी के बाद था फरार

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Fake rape allegation SDM arrested: नीली बत्ती की गाड़ी में घूमने वाले फर्जी एसडीएम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस एसडीएम ने एक महिला टीचर से 35 लख रुपए और लाखों के जेवरात ठग लिए थे. धोखाधड़ी और यौन शोषण के मामले में पुलिस ने 2021 में फर्जी एसडीएम को गिरफ्तार किया था. लेकिन आरोपी फरार हो गया था. फर्जी एसडीएम लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दौसा, बांदीकुई, जयपुर, सीकर सहित प्रदेश के अलग-अलग शहरों में दबिश दी. आखिरकार लंबे समय बाद पुलिस को सफलता मिली.

साल 2021 में राजगढ़ थाना इलाके में तैनाती महिला टीचर ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. उसके बाद महिला ने अलवर के महिला थाने में दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करवाया. इस मामले में पुलिस टीम विशाल जांगिड़ की तलाश में जुटी हुई थी. टीचर ने बताया कि विशाल नीली बत्ती की गाड़ी में घूमता था और खुद को एसडीएम बताता था.

महिला का आरोप- दुष्कर्म करता था आरोपी

विशाल उसको होटल में बुलाता और इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म करता था. पिता की किडनी ट्रांसप्लांट करने के नाम पर उसने 40 लाख रुपए मांगे थे. उसने कहा कि जयपुर में उसके दो प्लॉट हैं. वो दोनों प्लॉट उसके नाम कर देगा. महिला टीचर विशाल के झांसे में आ गई. उसने अपने अकाउंट से करीब 35 लाख रुपए निकाले और विशाल को दे दिए. जबकि 7 लाख रुपए की ज्वेलरी भी उसको दे दी.

35 लाख कैश और ज्वैलरी लेकर फोन बंद किया

उसके बाद जब महिला ने विशाल से प्लॉट उसके नाम करने की बात कही, तो शुरूआत में वो टालता रहा, लेकिन बाद में उसने अपने फोन बंद कर दिया और महिला से बात करना भी बंद कर दिया. इस पर महिला को शक हुआ. उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की.

ADVERTISEMENT

ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

फर्जी एसडीएम ने महिला को जयपुर का एक पता दिया था. उस पते पर उसके रिश्तेदार रहते थे. महिला जब उसे पते पर पहुंची, तो उसको पता चला कि विशाल कोई एसडीएम नहीं है. उसके नाम पर प्लॉट है. इस पर महिला ने धोखाधड़ी और रेप का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में विशाल को गिरफ्तार किया व न्यायालय से पेश किया. इस मामले में विशाल को न्यायालय से बेल मिली. बेल मिलने के बाद वो फरार हो गया था. न्यायालय ने उसे पेश होने के लिए कहा, लेकिन विशाल न्यायालय में पेश नहीं हुआ. साथ ही न्यायालय में जमा होने वाली राशि भी जमा नहीं कराई. उसके बाद से लगातार पुलिस विशाल की तलाश में जुटी थी. लंबे समय बाद पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने फर्जी एसडीएम को एक फ्लैट से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम विशाल से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: 

Sukhdev Singh Gogamedi Case LIVE: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड में लेडी Don गिरफ्तार, आया नया अपडेट!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT