Rajasthan: शोले फिल्म जैसी कहानी; प्रेमी के लिए टावर पर चढ़ गई शादीशुदा महिला, फिर ऐसे खत्म हुआ हाईवोल्ट ड्रामा
Rajasthan: धौलपुर (Dholpur) जिले के बाड़ी उपखंड के सदर थाना इलाके के उमरेह गांव की रहने वाली 27 वर्षीय पूजा का गांव के ही आकाश नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. महिला की शादी करीब पांच साल पहले बदरिका गांव में हो चुकी है
ADVERTISEMENT
Rajasthan: आपने शोले फिल्म तो देखी होगी. फिल्म में वीरू(धर्मेंद्र) अपनी महबूबा बसंती को पाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है और अपने प्यार बसंती (हेमामालिनी) से शादी करने के लिए कूदकर मरने की धमकी देता है. जहां बसंती की मौसी के समझाने पर भी धर्मेंद्र मानते नहीं हैं.मौसी और बसंती के शादी की रजामंदी होने पर तब जाकर वीरू (धर्मेंद्र) टंकी से नीचे उतरते हैं. ठीक ऐसा ही वाक्या शुक्रवार को राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के सदर थाना इलाके के उमरेह गांव में सामने आया है. यहां प्रेमी मोबाईल टावर पर नहीं चढ़ा, जबकि उसकी प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद को लेकर मोबाईल टावर पर चढ़ गई.
मोबाइल टावर पर चढ़ी प्रेमिका शादीशुदा हैं और उसके ढाई साल का एक बच्चा भी है. प्रेमिका अपने ससुराल नहीं जाना चाहती है और अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. जिसको लेकर प्रेमिका का अपने परिजनों से झगड़ा हो गया और मोबाइल टावर पर चढ़ कर आत्महत्या की धमकी देने लगी. महिला के मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और देखते ही देखते प्रेम प्रसंग का ये मामला लोगों के लिए तमाशा बन गया.
ग्रामीणों ने महिला से समझाईश कर मिन्नतें की
ग्रामीणों ने महिला से समझाईश कर मिन्नतें भी की. लेकिन महिला नीचे उतरने के लिए राजी नहीं हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही बाड़ी सीओ महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और महिला को समझाने का प्रयास किया गया. मौके पर मौजूद महिला के परिजन और ग्रामीणों ने भी पुलिस के साथ काफी समझाने की कोशिश की लेकिन महिला टावर से नहीं उतरी. महिला को काफी समझाने के बाद पुलिस ने महिला से बात करने के लिए माइक और मोबाईल का उपयोग किया. महिला से बात होने के बाद पुलिस को पता चला कि महिला गांव के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम करती है और जिसके साथ ही रहना चाहती है.
ADVERTISEMENT
परिजनों से हो गया था झगड़ा
महिला के परिजन उसे ससुराल भेजना चाहते हैं. जिस कारण महिला का उसके परिजनों से झगड़ा हो गया और उसके बाद महिला मोबाईल टावर पर चढ़ गई. पुलिस को प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद महिला के प्रेमी को मौके पर बुलाया गया. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से समझाइश कर पुलिस प्रशासन ने आश्वासन का भरोसा दिलाया की उसकी मांग पर परिजनों से वार्ता की जाएगी. पुलिस प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद महिला करीब साढ़े तीन घंटे बाद मोबाईल टावर से नीचे उतर आई है.
गांव के ही युवक से प्रेम-प्रसंग
बता दें कि जिले के बाड़ी उपखंड के सदर थाना इलाके के उमरेह गांव की रहने वाली 27 वर्षीय पूजा का गांव के ही आकाश नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. महिला की शादी करीब पांच साल पहले बदरिका गांव में हो चुकी है और उसके ढाई साल का एक बच्चा भी है. पूजा अपने पति राहुल निवासी बदरिका के साथ ससुराल में नहीं रहना चाहती है और लम्बे समय से अपने पीहर उमरेह में अपने परिजनों के साथ रह रही है.परिजन उसको ससुराल भेजना चाहते है और इसी बात को लेकर आज पूजा का अपने परिजनों से झगड़ा हो गया.इसके बाद पूजा गांव के ही इंदौरा बाबा के मंदिर के पास खेत में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT