घोड़ी पर बैठकर रामकथा सुनाने पहुंचे गहलोत सरकार के राज्य मंत्री, कहा- यह मेरा जन्मजात काम
Dholpur: राज्यमंत्री रामसिंह धौलपुर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घोड़ी पर बिठाया और भव्य कलश यात्रा निकाली. शुक्रवार को रामसिंह धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र के खानपुर गांव में पहुंचे थे. इस दौरान वह भूमिया बाबा मंदिर के दर्शन करने भी पहुंचे. राज्य मंत्री राम सिंह यहां गांव में 9 दिन तक राम कथा का […]
ADVERTISEMENT
Dholpur: राज्यमंत्री रामसिंह धौलपुर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घोड़ी पर बिठाया और भव्य कलश यात्रा निकाली. शुक्रवार को रामसिंह धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र के खानपुर गांव में पहुंचे थे. इस दौरान वह भूमिया बाबा मंदिर के दर्शन करने भी पहुंचे. राज्य मंत्री राम सिंह यहां गांव में 9 दिन तक राम कथा का आयोजन करेंगे.
गहलोत सरकार के राज्य मंत्री वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी के अध्यक्ष राम सिंह राव खानपुर गांव में सरकारी गाड़ी में पुलिस की सुरक्षा में पहुंचे. गांव में पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया, उन्हें घोड़ी पर बिठाया और भव्य कलश यात्रा निकाली. भूमिया बाबा के मंदिर पर शुक्रवार से शुरू हुई राम कथा का आयोजन 29 अप्रैल तक किया जा रहा है. इस राम कथा का वाचन राजस्थान के राज्य मंत्री वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी के अध्यक्ष राम सिंह राव कर रहे हैं
राज्य मंत्री राम सिंह राव ने बताया कि लोगों ने इच्छा जाहिर की थी कि आप यहां राम कथा करें और कथा करना मेरा जन्मजात काम है. उन्होंने कहा कि मेरे बुजुर्ग कथा करते थे और अब मेरे द्वारा कथा की जाती है. कथा करना मेरा एक स्थाई परिचय है. उन्होंने कहा कि रामकथा तो स्वयं गंगा है, वो किधर बहती है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि भव्य कलश यात्रा निकाली गई और गांव की बच्चियां दो-ढाई घंटे घूम कर आई हैं और गांव के लोग कितने भावनात्मक हैं. यह भाव ही तो सब कुछ है. इस भाव के बिना सब अभाव है. जीवन में अगर भाव नही है तो सभी अभाव ही अभाव है. ग्रामीणों में जो भाव देखने को मिला. भाव की पुष्टि हो और भावनात्मक रवैया मजबूत हो, परमात्मा के प्रति सभी लोग सतमार्ग पर चलें, इसलिए कथाओं का आयोजन किया जाता है.
सत्यपाल मलिक को CBI का नोटिस, इधर PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बोले- ईंट से ईंट बजा देंगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT