टोंक: करंट की चपेट में आने से 2 श्रमिकों की मौत, शटरिंग करते समय तार से टच हुआ सरिया
Tonk news: टोंक में करंट की चपेट में आने से दो श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दोनों श्रमिक बीसलपुर डूब क्षेत्र के गांव बड़ा थांवला में एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे थे. बुधवार को छत डालने के लिए शटरिंग का कार्य कर रहे थे. तभी यह हादसा हुआ, जिसमें […]
ADVERTISEMENT
Tonk news: टोंक में करंट की चपेट में आने से दो श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दोनों श्रमिक बीसलपुर डूब क्षेत्र के गांव बड़ा थांवला में एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे थे. बुधवार को छत डालने के लिए शटरिंग का कार्य कर रहे थे. तभी यह हादसा हुआ, जिसमें दोनों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद अन्य लोगों के मुताबिक श्रमिक सांवरा कहार व अशोक कहार छत डालने के लिए सरिया बांध रहे थे. तभी सरिया पास से गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाईन के संपर्क में आ गया. जिससे सरिये में दौड़े करंट से दोनों की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई.
लोगों ने बताया कि करंट से मौत के बाद एक श्रमिक छत से नीचे गिरा, जबकि दूसरे श्रमिक के शव को लोगों द्वारा लकड़ियों से हटाया गया. सूचना के बाद नासिरदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों शवों को देवली के ट्रोमा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दोनों मृतकों के परिजन भी देवली के ट्रोमा अस्पताल पहुंच गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सुरेश कुमार भी मोर्चरी पहुंचे व घटना के समय वहां मौजूद लोगों से पूरी जानकारी ली.
मृतक सांवरा (20) व अशोक कहार (22) अजमेर जिले के ऊंदरी गांव के निवासी थे. दोनों ही छतों पर कांक्रीट किए जाने से पहले लोहे की शटरिंग का काम करते थे. बुधवार को भी बड़ा थांवला गांव में एक मकान की शटरिंग कर रहे थे, तभी हादसा हो गया. बताया गया कि बड़े थांवला गांव में खशीराम जाट के मकान का निर्माण चल रहा था, ठीक उसके बराबर से 11केवी की लाईन गुजर रही है. इसके अलावा मकान के ठीक पास लगे बिजली के पोल पर पर डीपी भी लगी हुई है.
ADVERTISEMENT
देवली डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि नासिरदा थाना क्षेत्र के बड़ा थांवला गांव में खुशीराम जाट के निर्माणाधीन मकान की छत के लिये शटरिंग का कार्य चल रहा था. सरिये के 11केवी की लाईन से छूने से दोनों श्रमिक करंट की चपेट में आ गए और दोनों की ही मौके पर मौत हो गई. दोनों मृतक अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र के ऊंदरी गांव निवासी थे. देवली के ट्रोमा अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच भी कर रही है.
यह भी पढ़ें: सिरोही: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर कार में हवाला के करोड़ों रुपए मिले, नोट गिनने के लिए मंगवाई मशीन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT