उदयपुर में सड़क पर खड़ी दो कारें अचानक जमीन के भीतर चली गईं, Viral हो रहा वीडियो

Satish Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Drain broken in Udaipur: उदयपुर (udaipur news) शहर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शहर के शक्तिनगर इलाके में सड़क पर दो कारें नीचे धंस गई. गनीमत यह रही कि आसपास कोई व्यक्ति नहीं था. जिससे जनहानि नहीं हुई. दरअसल, शहर के अशोकनगर मेन रोड़ पर शक्तिनगर से पहले स्थित जैन मंदिर (temple) के समीप बरसो पुराना नाला है. जहां पर बनी सड़क नीचे धंस गई.

जानकारी के मुताबित यह नाला वर्षों पुराना है. जो झर्झर होने के चलते धंस गया. इसकी कई सालों से मरम्मत भी नहीं हुई. जब कारें भीतर धंस गई तो मौके पर जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया.

पर्युषण पर्व को लेकर लोगों का काफी आना-जाना

जैन मंदिर के इसी इलाके में होने के चलते समाज के लोगों का आना-जाना रहता है. वहीं, पर्युषण पर्व होने के चलते इस संख्या में काफी इजाफा है. लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान आसपास कोई नहीं था. जिससे जनहानि नहीं हुई.

बता दें कि यह नाला काफी लंबा है जो पूरे शक्तिनगर से होकर गुजरता है. कुछ सालों पहले ही यहां एक चौड़ी सड़क बना दी गई. लेकिन अभी भी इसका एक हिस्सा जो शक्तिनगर में बिजली विभाग से होकर मुख्य सड़क पर आ रहा है. वह पूरी तरह से जर्जर है और इसकी कभी सुध नहीं ली गई. खास बात यह भी है कि शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी में करोड़ों के काम से टूटी सड़कों को बनाया जा रहा है. लेकिन सड़को के पास बने ऐसे नालों पर कोई ध्यान ही नहीं गया. जिसका नतीजा अब सामने आने लगा है.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः पायलट समर्थक युवा नेता नरेश मीणा की गिरफ्तारी पर मचा है बवाल, परिवार बैठा अनशन पर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT