वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ का सीन रीक्रिएट कर युवक ने उड़ाए नोट, गिरफ्तार हुआ तो उतरी खुमारी

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Young man who blew currency wearing a mask arrested in Jaipur: वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' का सीन रीक्रिएट कर युवक ने उड़ाए नोट, गिरफ्तार
Young man who blew currency wearing a mask arrested in Jaipur: वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' का सीन रीक्रिएट कर युवक ने उड़ाए नोट, गिरफ्तार
social share
google news

Young man who blew currency wearing a mask arrested in Jaipur: वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ के एक सीन को रीक्रिएट करने के लिए भरे बाजार में मुंह पर मुखौटा लगा गाड़ी की छत पर नोट हवा में उड़ाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा में रहा. इधर सभी ये सोचते रहे कि ये कौन शख्स है और नोट क्यों उड़ा रहा है. कुछ लोगों का उसका ड्रेस और ये अंदाज देख वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ का सीन याद आ गया. इधर पुलिस उस युवक तक पहुंच गई.

कार की छत से नोट हवा में उछाल कर सुर्खियों में आने वाले युवक के वायरल वीडियो के बाद जयपुर पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे हिरासत में लें लिया. यही नहीं जिस युवक ने वायरल होने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया उसी पर जयपुर पुलिस ने अब ट्वीट करते हुए लिखा,’इस तरह शुरू हुआ और ऐसे खत्म हुआ’.

वायरल होने का था इरादा

जयपुर के GT मॉल के पास गाड़ी की छत पर मुंह पर मुखौटा लगा नोट उडाने वाला युवक प्रतापनगर का रहने वाला अजय शर्मा है. इसके पीछे शख्स का इरादा ‘मनी हाइस्ट’ वेब सीरीज के सीन को कॉपी कर वायरल होना था.

ADVERTISEMENT

रील ने पहुंचाया इस हाल में

युवक ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए यह सब किया. जयपुर पूर्व डीसीपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि अजय शर्मा नाम के इस युवक ने 1 अक्टूबर को शहर के कई मॉल में जाकर भीड़-भाड़ देखी और फिर गौरव टॉवर को चुना. जहां उसने गाड़ी की छत से 10-20 के नोट उड़ाए जिसका वीडियो वायरल हुआ.

उड़ाए गए नोट भी नकली थे

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि हवा में उछाले गए नोट असली नहीं बल्कि नकली नोट थे. इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर वाहन नंबर ट्रेस कर युवक की पहचान कर ली. फिर मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, ऐसा गिरा कि देखते रह गए लोग

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT