आपका जिला

मलाइका-अर्जुन कपूर और वरुण धवन को रणथंभौर में Tiger ने किया निराश, जानें क्या हुआ?

Sawai Madhopur News: नया साल का जश्न मानाने बॉलीवुड सितारे वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर रणथंभौर आए हैं. वे नए साल पर रविवार शाम की पाली में रणथंभौर नेशनल पार्क में भ्रमण करने निकले. काफी देर तक इंतजार करते रहे पर टाइगर का दीदार नहीं कर पाए. आखिरकार मायूस होकर […]
फोटो कोलाज: सुनील जोशी, राजस्थान तक.

Sawai Madhopur News: नया साल का जश्न मानाने बॉलीवुड सितारे वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर रणथंभौर आए हैं. वे नए साल पर रविवार शाम की पाली में रणथंभौर नेशनल पार्क में भ्रमण करने निकले. काफी देर तक इंतजार करते रहे पर टाइगर का दीदार नहीं कर पाए. आखिरकार मायूस होकर सभी अपने होटल लौट आए.

रविवार को न्यू ईयर सेलिब्रेशन मूड में निकले वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन 3 में गए. इन बॉलीवुड सितारों का उत्साह तब फीका पड़ गया जब टाइगर ने इन्हें दीदार नहीं कराया. काफी मशक्कत के बाद ये अपने होटल में वापस लौट गए.

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शाम की पारी के दौरान जोन तीन में बाघ टी-120, बाघिन एरोहैड व रिद्धी तीनों ही पर्यटकों को नजर आए थे, लेकिन देरी से पहुंचने के कारण इन सितारों को इनमें से किसी का भी दीदार नहीं हो पाया. सुबह की पारी में इन्होंने रणथम्भौर पार्क का भ्रमण नहीं किया और होटल में ही विश्राम किया.सूत्रों की मानें तो आज यानी सोमवार को ये सितारे सुबह की पारी में फिर टाइगर की साइटिंग के लिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ और कियारा ने जैसलमेर को चुना वेडिंग डेस्टिनेशन, इस दिन लेंगे सात फेरे!

कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास परिणीति चोपड़ा के लिए 18 नावों में बारात लेकर निकले राघव चड्ढा