उदयपुर: चाकूबाजी में घायल छात्र की मौत की फैली अफवाह, अब कलेक्टर ने बताई पूरी सच्चाई
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने इमरजेंसी के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि बच्चा अभी जिंदा है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Violence) में चाकूबाजी में घायल छात्र की मौत को लेकर शहर में अफवाहें रुकने के नाम नहीं ले रही है. रविवार को घायल की मां को बेटे से नहीं मिलने देने की अफवाह भी फैली. उसके बाद शहर की सड़कों पर लोग उतर आए और माहौल खराब होने लगा. ऐसे में उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल (MB Hospital) के अधीक्षक आरएल सुमन और उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने लोगों के सामने आकर पूरी सच्चाई बताई है.
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल (Collector Arvind Poswal) ने इमरजेंसी वॉर्ड के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि बच्चा अभी जिंदा है और डॉक्टर्स उसे बचाने का पूरा प्रयास कर रहे है. छात्र के परिजनों को भी बेटे से मिलने दिया गया है.
अस्पताल अधीक्षक ने कही ये बात
वहीं उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक आरएल सुमन ने साफ किया है कि बच्चे की स्थिति फिलहाल स्टेबल है और उसके इलाज के लिए अब कोटा से भी डॉक्टर्स की टीम उदयपुर पहुंची है जो उसका इलाज कर रही है. उन्होंने आगे बताया कि बच्चे की अंतिम सांस तक डॉक्टर्स अपना पूरा प्रयास करेंगे.
क्या है पूरा मामला?
उदयपुर शहर में 10वीं के छात्रों में शुक्रवार सुबह स्कूल के बाहर चाकूबाजी (udaipur knife attack) हो गई. झगड़े में एक छात्र गंभीर घायल हो गया, जबकि दूसरे छात्र के भी चोटें आई हैं. हमले के बाद चाकू मारने वाला छात्र मौके से फरार हो गया था. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया. अब इस मामले को लेकर पूरे शहर में तनाव का माहौल है.
ADVERTISEMENT