इंग्लिश और हिंग्लिश को लेकर वायरल हुईं राजस्थान की जिगिशा, आ रहे ऐसे रिएक्शन

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

राजस्थान में रहनी वाली जिगीषा जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह हिंग्लिश और इंग्लिश को लेकर वायरल हो रही है.

social share
google news

राजस्थान में रहनी वाली जिगीषा जोशी (Jigisha Joshi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में वह हिंग्लिश और इंग्लिश को लेकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह बता रही है कि कैसे लोग आसान बात कहने की बजाय बनावटी अंदाज में बात करते हैं. वह इसी दिखावे पर अपने अंदाज में तंज कसती नजर आ रही है. 
  
बता दें कि राजसमंद (Rajsamand) के नाथद्वारा की रहनी वाली जिगीषा जोशी को 'मेवाड़ी बाई' के नाम से जाना जाता है. जिगीषा जोशी का अपनी मेवाड़ी भाषा से बहुत लगाव है. मेवाड़ी बोली और देसी अंदाज के चलते जिगीषा सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है. सोशल मीडिया पर इनके वीडियो को लाखों लोग देखना पसंद करते हैं. 

9 भाषाओं में गाया था गाना 

इसी के साथ जिगीषा एक बहुत अच्छी सिंगर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिगीषा का पहला एल्बम 2017 में लॉन्च हुआ था, जिसमें उन्होंने 9 भाषाओं में गाने गाए हैं. इसके बाद 3 अगस्त 2021 में जिगीषा का पहला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हुआ और वह पूरे मेवाड़ में छा गई और उन्होंने मेवाड़ के लोगों में एक अलग जगह बना ली. 


 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT