Jaipur News: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव रद्द (Rajasthan Student Union Elections) होने के बाद लोकतंत्र की दुहाई देने वाले तथाकथित छात्र नेता का मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जहां वह एक पानी की बोतल के रुपए मांगने पर चाय वाले के साथ मारपीट पर उतारू हो जाता है.
यही नहीं थार गाड़ी में सवार होकर आए छात्रनेता ने रौब झाड़ते हुए चाय वाले के काउंटर तक को उल्टा कर दिया. और मारपीट करते हुए उसके कपड़े तक फाड़ दिए. घटना जयपुर के सी-स्कीम स्थित एक कैफे की है, जहां बाहर चाय के काउंटर पर बीते 16 सितंबर को तड़के तथाकथित छात्र नेता गाड़ी में आए और पानी की बोतल मांगी.
पैसे मांगे तो की मारपीट
जिसके बाद एक प्रमोद नाम का लड़का पानी की बोतल देने गाड़ी के पास गया और बदले में 20 रुपये मांगे लेकिन युवकों ने रुतबा दिखाते हुए मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद प्रमोद भागते हुए कैफे में घुस गया लेकिन चारों लड़के थार गाड़ी से नीचे उतर उसके पीछे भागे और मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए.
थाने में मामला दर्ज
यही नहीं धमकी देते हुए वहां तोड़फोड़ कर काउंटर को नीचे गिरा दिया. जिसके बाद पीड़ित ने अशोक थाने में युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी तो अगले दिन फिर युवकों ने आकर कैफे में आग लगाने की धमकी दी. पीड़ित अक्षय शर्मा ने बताया कि मारपीट करने और धमकी देने वाले युवक राहुल महला, रोहित महला, रविंद्र महलावत और उसके साथी है, जो राजस्थान यूनिवर्सिटी में अपने आपको छात्र नेता बताते हैं. उन्होंने पानी की बोतल के पैसे मांगने पर पिटाई कर दी और तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने की धमकी देकर गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
देखें वीडियो: