Jaipur: देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गई बहुमंजिला इमारत, इस Live Video को देखकर रह जाएंगे हैरान!

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

राजस्थान में भारी बारिश से कई हिस्सों में हालात विकट है. रेगिस्तान में बाढ़, पूर्वी राजस्थान में कई इलाके के डूबने के साथ ही राजधानी जयपुर में बारिश से हालात भी भयावह बन गए हैं. जयपुर से अब ऐसा ही हिला देने वाला एक वीडियो सामने आया है.

social share
google news

राजस्थान में भारी बारिश से कई हिस्सों में हालात विकट है. रेगिस्तान में बाढ़, पूर्वी राजस्थान में कई इलाके के डूबने के साथ ही राजधानी जयपुर में बारिश से हालात भी भयावह बन गए हैं. जयपुर से अब ऐसा ही हिला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बहुमंजिला बिल्डिंग पल भर में ही ढह गई. यह वीडियो जिसने भी देखा, उसे एक बार तो अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. हादसे का भयावह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

यह घटना जयपुर के कल्याणजी के रास्ते की है. जहां पांचवें चौराहा पर गुरुवार को तेज बारिश में 3 मंजिला बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया. घटना के वक्त एक ही परिवार के 7 सदस्य घर में मौजूद थे, जिनकी सांसे अटक गई. दरअसल, बहुमंजिला बिल्डिंग महज 5 सेकंड के भीतर ताश के पत्तों की तरह धराशाही हो गई. ऐसे में कई लोगों की जान खतरे में थी. जिसके चलते अधर में झूल रही इमारत को प्रशासन ने जमींदोज किया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

सूचना पर SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई. इसके बाद अंधेरे में आस पास की इमारतो को खतरा होने के चलते पास के मकानों को भी खाली करवा दिया गया. इसके बाद नगर निगम ने मोर्चा संभाला और शुक्रवार को कुछ ही सेकंड्स में इमारत को जमीदोंज भी कर दिया. यही नहीं, इस इमारत से सामने वाला मकान को भी क्षति हुई. जिसके बाद उसको भी मलबे में तब्दील करना पड़ा. राहत की खबर यह है कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. 

नगर निगम के आदेशों की नहीं हो रही पालना!

जयपुर हेरिटेज नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार परकोटे में 50 के करीब बिल्डिंग को नोटिस दे रखा है. लेकिन फिर भी असुरक्षित इमारतो में जान पर खेल कर लोग निवास करके बैठे हैं. जबकि मानसून के समय ऐसी इमारतो से दूसरो की जान भी खतरे में रहती है. लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में अब निगम ऐसी इमारतों पर सख्त एक्शन लेकर उन्हें जमींदोज करेगा.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT