Jaipur: थाने में अपनी जान दे चुके हेड कांस्टेबल की पत्नी ने दी ये चेतावनी, भड़के MP हनुमान बेनीवाल

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

इस दौरान मृतक हेड कांस्टेबल की पत्नी मीनादेवी बैरवा ने सांसद के सामने न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी. जिसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यदि हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के प्रकरण में सरकार फैसला नहीं करेंगी तो जल्द राजस्थान बंद करेंगे.

social share
google news

जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मृतक हेड कॉस्टेबल की पत्नी लगातार 5वें दिन धरने पर है. अभी भी हेड कॉन्स्टेबल की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. इधर सोमवार को धरना स्थल पर राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) भी पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को ढाढ़स देकर सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा, सरकारी नौकरी और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी. 

इस दौरान मृतक हेड कांस्टेबल की पत्नी मीनादेवी बैरवा ने सांसद के सामने न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी. जिसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यदि हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के प्रकरण में सरकार फैसला नहीं करेंगी तो जल्द राजस्थान बंद करेंगे.

गौरतलब है कि बीते 22 अगस्त को मुकुंदपुरा पुलिस चौकी में 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा ने आत्महत्या कर ली थी. मृतक बाबूलाल भांकरोटा थाने मालखाने के इंचार्ज थे जो रोजाना की तरह ड्यूटी पर पहुंचे, लेकिन गुरुवार को उन्होंने थाने और पुलिस अधिकारियों के व्हाट्सप्प ग्रुप में सुसाइड नोट डाल फांसी का फंदा लगा लिया.

आत्महत्या करने वाले हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा ने अपने 6 पन्नो के सुसाइड नोट में एडिशनल एसपी, एसीपी, एसआई सहित एक कथित पत्रकार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. जिसके बाद सुसाइड नोट के आधार पर मामले में एडिशनल एसपी जगदीश व्यास, एसीपी अनिल शर्मा, एसआई आशुतोष सिंह और कथित पत्रकार कमल देगड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया, लेकिन पीड़ित परिवार दोषियों को गिरफ्तार कर उनके घर पर बुल्डोजर करवाने की मांग कर रहा है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT