विधानसभा घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं को रोका तो एबीवीपी और पुलिस में हो गई झड़प
Jaipur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और पुलिस के बीच झड़प हो गई. मंगलवार को एबीवीपी के विधानसभा कूच के ऐलान के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को श्याम नगर मेट्रो स्टेशन के पास ही रोक दिया. इस दौरान आक्रोशित युवाओं और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई. देखते ही देखते माहौल गर्मा गया और कार्यकर्ता […]

Jaipur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और पुलिस के बीच झड़प हो गई. मंगलवार को एबीवीपी के विधानसभा कूच के ऐलान के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को श्याम नगर मेट्रो स्टेशन के पास ही रोक दिया. इस दौरान आक्रोशित युवाओं और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई. देखते ही देखते माहौल गर्मा गया और कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए. तनातनी के बीच हुई पुलिस से झड़प के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर युवाओं को खदेड़ दिया.
लगातार छात्रों व युवाओं के साथ हो रहें खिलवाड़, पुलिस की ओर से युवाओं को बेवजह प्रताड़ित करने और वीरांगनाओं के अपमान जैसे मुद्दों पर एबीवीपी ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित युवाओं ने राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बेरीकेट्स तोड़ दी और विधानसभा की और जाने लगे. तभी पुलिस और युवाओं के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने समझाइश की लेकिन युवा नहीं माने तो उन्हें बल प्रयोग से हटाया गया.
एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि युवाओं के साथ राजस्थान सरकार लगातार दुर्व्यवहार कर रही और छात्रों की मांगों पर मुख्यमंत्री ने मौन धारण कर शिक्षा माफियाओं को अपनी मौन स्वीकृति दे दी है. जिसके परिणामस्वरूप रीट परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं में भ्रष्टाचार का खुला रूप सामने है. राजस्थान सरकार लगातार युवाओं को झूठे मुकदमे में फंसाने और उन्हें प्रताड़ित करने कर रही है.