ACB ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते नगर परिषद आयुक्त को किया गिरफ्तार

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

फोटो क्रेडिट: दिनेश बोहरा
फोटो क्रेडिट: दिनेश बोहरा
social share
google news

Barmer News: बाड़मेर जिले के बालोतरा में गुरुवार को जोधपुर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई को एक लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक दलाल को भी एसीबी की टीम ने दबोच लिया. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पीले कलर का शर्ट पहने आरोपी आयुक्त जोधाराम हंसते हुए नजर आ रहा है.

दरसअल, परिवादी ने एसीबी जोधपुर की स्पेशल यूनिट को शिकायत दी थी कि उसने नगर परिषद बालोतरा में कृषि भूमि के प्लॉट की लीज जारी करवाने और व्यवसायिक पट्टा जारी करने का आवेदन कर रखा है. लेकिन पट्टा जारी करने के एवज में नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई दलाल प्रकाश विश्नोई के मार्फत 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है. नहीं देने पर उसे परेशान किया जा रहा है.

शिकायत के बाद गुरुवार दोपहर को जोधपुर एसीबी की टीम ने आयुक्त जोधाराम विश्नोई के सरकारी आवास पर परिवादी को रिश्वत राशि के साथ भेजा. परिवादी ने दलाल प्रकाश विश्नोई को रिश्वत की राशि थमाई. लेकिन आयुक्त को एसीबी की टीम की भनक लग गई तो उसने रिश्वत राशि के रुपए एक सफाई कर्मचारी को दे दिए जो मौके से फरार हो गया. ऐसे में एसीबी की टीम ने आयुक्त जोधाराम विश्नोई और दलाल प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं रिश्वत राशि लेकर फरार होने वाले सफाईकर्मी परसाराम की एसीबी लगातार तलाश कर रही है और आयुक्त और दलाल के अन्य ठिकानों पर भी एसीबी की टीम तलाशी लेने में जुट गई.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जोधपुर एसीबी के निरीक्षक राजेंद्रसिंह ने बताया कि परिवादी की शिकायत के बाद टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया. परिवादी के हाथों दलाल को रिश्वत राशि दिलवाई और आयुक्त जोधाराम विश्नोई और दलाल प्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम रिश्वत राशि लेकर फरार हुए सफाईकर्मी की तलाश कर रही है. वहीं टीम द्वारा आयुक्त और दलाल से पूछताछ कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT