बाड़मेर: कृषि मंत्रालय ने बीमा कंपनी के साथ की बैठक, किसानों के खाते में आएगा 229 करोड़ का अतिरिक्त बीमा क्लेम

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम के नाम पर इंश्योरेंस कंपनी ने किसानों के साथ मजाक कर दिया था. क्लेम के नाम पर किसानों के खाते में 50 पैसे, 1 रुपए से लेकर 20 रुपए तक ट्रांसफर किए गए थे. किसान कम क्लेम राशि को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को कोस रहे थे. वहीं कांग्रेस और बीजेपी भी इस मुद्दे पर जमकर राजनीति कर रही थी. अब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं जिले के अधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठक हुई. बैठक में संबंधित बीमा कंपनियों को 229 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बीमा क्लेम जारी करने का निर्देश दिया गया है.

दरसअल, कुछ ही दिन पहले बीमा कंपनी ने बाड़मेर के किसानों के खाते में बीमा क्लेम के पैसे ट्रांसफर करना शुरू किए थे और बीमा क्लेम के रूप में बाड़मेर के किसानों के लिए 311 करोड़ रुपये बीमा राशि जारी की थी. जिसके तहत कई किसानों के खाते में 1 रुपए से लेकर 20 रुपए तक तो कईयों के खाते में 100 रुपए से 200 रुपये तक का बीमा क्लेम भी आया. इससे किसान लगातार नाराज चल रहे थे.

तत्काल 229 करोड़ रुपये जारी करने के निर्देश
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि अभी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी एआईजी ने बाड़मेर जिले के किसानों के लिए बीमा क्लेम के रूप में पहले 311 करोड़ रुपए की राशि जारी की थी. वहीं अब बीमा कंपनी को 229 करोड रुपए अतिरिक्त जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा भी बैठक में की गई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

किसानों के खाते में कुल 540 करोड़ रुपये बीमा क्लेम राशि पहुंचेगी
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के मुताबिक किसानों के खाते में कुल 540 करोड़ रुपए जमा होंगे. उन्होंने कहा कि वैसे तो कृषि राज्य सूची का विषय है लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है. केंद्र सरकार कृषि एवं किसान कल्याण को लेकर पूरी तरह संकल्पबद्ध है. भविष्य में फसल बीमा क्लेम को मिलाकर एक संपूर्ण राशि किसानों के खाते में भेजे जाने को लेकर बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है ताकि एक सम्मानजनक राशि किसान के खाते में जाने से उनके स्वाभिमान को ठेस ना पहुंचे.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: बीमा के नाम पर किसानों से मजाक, 50 पैसे, 2 रुपए से लेकर 100 रुपए तक मिला क्लेम

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT