CM की गाड़ी घेरने के बाद ABVP ने पुलिस थाने को घेरा, गांधीनगर के बाहर गांधीवादी प्रदर्शन

Rajasthan: राजस्थान के गांधी कह जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गाड़ी को घेरकर काले झंडे दिखा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को रिहा करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने थाने का घेराव किया. जयपुर के गांधी नगर थाने के बाहर गांधीवादी तरीके से ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री होशियार मीणा के नेतृत्व […]

NewsTak
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान के गांधी कह जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गाड़ी को घेरकर काले झंडे दिखा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को रिहा करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने थाने का घेराव किया. जयपुर के गांधी नगर थाने के बाहर गांधीवादी तरीके से ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री होशियार मीणा के नेतृत्व में छात्रों ने धरना दिया. इस दौरान पुलिस के कड़े पहरे ने पूरे पुलिस स्टेशन को तो घेर रखा था लेकिन मुख्यमंत्री के सुरक्षा चक्र को घेरने में भारी चूक कर दी.

यहीं वजह है कि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह से लौट रहे थे. तभी यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर पहले से धाक जमाए बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आधा दर्जन छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री की गाड़ी को घेर लिया. यहीं नहीं कुछ छात्र नेताओं ने हाथों में काले झंडे ले रखे थे तो कुछ न अपनी काली टीशर्ट ही उतार सीएम की गाड़ी के आगे आ धमके. इस प्रदर्शन ने सीएम सुरक्षा और इंटेलिजेंस के कान खड़े कर दिए. जैसे तैसे पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को काफिले से दूर कर पहले उनकी धुनाई की और फिर थाने लेकर पहुंची.

अब ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री होशियार मीणा का कहना हैं कि लोकतंत्र में सबको अपना विरोध करने का अधिकार है. जब सरकार वीरांगनाओं की मांगे मानने की बजाय बेतुकी दलीले दे रही है तो युवा आक्रोशित थे और उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाए. लेकिन पुलिस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता देव पलसानिया, मुकेश पूनिया, मनु दाधीच, भरत भूषण यादव सहित 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके साथ मारपीट कर रही है. यहीं नहीं उन छात्रों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनके छात्र जीवन को बर्बाद करने की साजिश हो रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हैं. इसको लेकर अब एबीवीपी 21 मार्च को विशाल आंदोलन करेंगी.

यह भी पढ़ें...

Rajasthan: श्मशान घाट में चिताओं के बीच हुआ ‘मुन्नी बदनाम हुई’ पर डांस, देखें

    follow on google news
    follow on whatsapp