सचिन पायलट 11 जून को कर सकते हैं बड़ा ऐलान? नई पार्टी को लेकर विधायकों ने दिया ये बयान

Sandeep Mina

ADVERTISEMENT

Tonk: पायलट को घेरने की तैयारी? गहलोत के सबसे खास व्यक्ति ने टोंक पहुंचकर किया यह काम
Tonk: पायलट को घेरने की तैयारी? गहलोत के सबसे खास व्यक्ति ने टोंक पहुंचकर किया यह काम
social share
google news

Sachin PIlot’s Action: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ कांग्रेस आलाकमान की बैठक के बाद फिलहाल सबकुछ शांत है. हालांकि बैठक के अगले दिन ही गहलोत का चौथी बार सीएम बनने के दावे वाला बयान भी आ चुका है. वहीं, पायलट ने भी अपनी तीनों मांगों को फिर से उठाया था. ऐसे में सबकी निगाहें पायलट के अगले कदम पर है.

कयास तो पायलट की नई पार्टी को लेकर भी लग रहे हैं. चर्चाओं का बाजार इसलिए भी गर्म है क्योंकि आगामी 11 जून को ही पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि भी है. इसी दिन पायलट दौसा के भंडाना में आएंगे और राजेश पायलट की पुण्यतिथि कार्यक्रम में आकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसके बाद दौसा के गुर्जर छात्रावास में राजेश पायलट की प्रतिमा का भी अनावरण होगा.

इसको लेकर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा और बांदीकुई विधायक जीआर खटाना तैयारियों में भी जुटे हुए हैं. दो महीने पहले 11 अप्रैल को जयपुर में अनशन, 11 मई को अजमेर से पदयात्रा के बाद इस 11 जून पर सबकी नजरें टिकीं है. संभावना जाहिर की जा रही है कि पायलट नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. इसे लेकर उनके दोनों करीबी विधायक से मीडिया ने भी सवाल किया. जिस पर विधायक मुरारी लाल मीणा और जीआर खटाना ने कहा कि नई पार्टी जैसी कोई बात नहीं है. विधायकों का कहना है कि यह सब कुछ मीडिया और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह है. उनकी जानकारी में नई पार्टी को लेकर कोई जानकारी नही है और ना ही ऐसी कोई बात है.

यह भी पढ़ें...

खास मकसद से पायलट पहुंचे एमपी तो लगने लगे कयास, कांग्रेस नेता बोले- युद्ध से पहले मां का आशीर्वाद जरूरी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT