अपना राजस्थान मुख्य खबरें

अजब राजस्थान: यहां के लोग मटके पर बैठकर बताते हैं मौसम का हाल! हैरान करने वाली है तकनीक, जानें

अजब राजस्थान: यहां के लोग मटके पर बैठकर बताते हैं मौसम का हाल! हैरान करने वाली है तकनीक, जानें
तस्वीर: राहुल त्रिपाठी, राजस्थान तक

Ajab Rajasthan: अगर किसी को आगामी दिनों में मौसम का हाल जानना हो तो वह मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जारी किया गया पूर्वानुमान देखता है. लेकिन माना जाता है कि राजस्थान के सिरोही के लोग महज मटके पर बैठकर सालभर के मौसम का हाल बता देते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में वे जिस तकनीक का प्रयोग करते हैं वह भी हैरान कर देने वाली है.

सिरोही के रामपुरा के लोगों ने मटके के माध्यम से देखे जाने वाले शगुन में माना है कि इस साल बारिश मध्यम या इससे कम रहेगी. इसमें भी बारिश के शुरुआती 2 महीनों में औसत बारिश की ही संभावना है.

हैरान कर देने वाली है तकनीक
बारिश का शगुन के नतीजे भले ही भविष्य में कुछ भी रहे लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में अपनाई जाने वाली तकनीक हैरान करती है. इसमें मिटटी के घड़े को लकड़ी के एक छोटे टुकड़े पर रखा जाता है. उस पर 70 से 80 किलो का व्यक्ति बैठकर घूमता है. इस दौरान कई बार मटका लकड़ी के टुकड़े से हट कर घूमते हुए जमीन पर भी आ जाता है.

शगुन देखने वाले ग्रामीणों का कहना है कि पानी से भरा मटका अपने आप घूमता है और उस पर बैठे व्यक्ति को घुमाता है. मान्यता है कि घूमता हुआ मटका जमीन पर आ जाये और फूट जाये तो उस साल बाढ़ आती है. इस बार भी शगुन देखते हुए मटका घूमा, लकड़ी के टुकड़े से सरक कर जमीन पर भी आया लेकिन फूटा नहीं.

शायद यही वजह है कि ग्रामीण इसे औसत बारिश या उससे भी कम वाला साल मान रहे हैं. खैर, आने वाले मौसम में बरसात की क्या स्थिति रहेगी यह तो वक्त ही बतायेगा. लेकिन मौसम का शगुन देखने की यह प्रक्रिया अजब भी है और गजब भी.

यह भी पढ़ें: उदयपुर: यहां शादियों में बैंड बजाते हैं जेल के कैदी, ड्रेस बदलकर ऐसे आते हैं बाहर

बिकनी गर्ल्स के बीच फेमस हुई वायरल काकी लुगड़ी पहन पहुंची ऑस्ट्रेलियन एंबेसी, Video वायरल एक चूक से खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट! साइबर ठगों से कैसे रहे सावधान, जानें जैसलमेरः लड़की को जबरन गोद में उठाकर लिए फेरे, 3 आरोपी गिरफ्तार अजब-गजब: पीपल और बरगद की अनोखी शादी, बारात में जमकर नाचे लोग वायरल हो रहा जयपुर का ये लिफ्ट एक्सीडेंट, शेयर कर लोग कर रहे आगाह, जानें एक कप चाय ने युवती के डॉक्टर बनने के सपनों पर फेरा पानी मसूरी घूमने निकली धनश्री वर्मा ने जंगल में चूल्हे पर बनाए नूडल्स, Video वायरल रणथंभौर का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो टाइगर का कैट वॉक! देखें जैसलमेर में रेतीले तूफान ने मचाया ऐसा तांडव कि IAS टीना डाबी को करनी पड़ी खास अपील लड़की को घर से उठाकर लाया दबंग और गोद में उठाकर लिए फेरे, Video वायरल बदमाशों ने चोरी करने से पहले गुरुद्वारे के सामने कान पकड़कर मांगी माफी, देखें प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी तो मां-बाप ने दी ये हैरान कर देने वाली सजा! महाराणा प्रताप के वंशज लग्जरी कारों के शौकीन, इनकी हो रही चर्चा पिता को कैंसर के बाद मां बोलीं- छोड़ दो पढ़ाई, 10वीं में श्रवण के आए 92% अंक ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान, जानें क्यों? रॉयल लव स्टोरी: रानी से मिलने में बाधा बन गई थी नदी, राजा ने गोमती को रोक बनवा दी झील देखिए राजस्थानी छोरियों की खूबसूरती का जलवा, ‘मिस राजस्थान’ में ले रही हैं हिस्सा कहते हैं यहां रात में आत्माएं कंधे पर रख देती है हाथ, पूछती हैं ये सवाल Alwar: दसवीं बोर्ड में 11 में से 10 छात्र फेल, एक आया सप्लीमेंट्री मंहगाई राहत कैंप में कल्लू की अजीबोगरीब गुहार- पत्नी चाहिए वो भी गोरी और पतली