Corona news: दुनिया में फिर से कोरोना वायरस की चौथी लहर की आहट होने लगी है. भारत समेत कई देशों फिर से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. इससे निपटने के लिए देश में तेजी से तैयारियां चल रही है. इसी के तहत आज अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई. अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य साधनों को भी जांचा गया. इस दौरान जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल वीर बहादुर सिंह सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी और डॉक्टर मौजूद थे.
प्रिंसिपल वीर बहादुर सिंह वीर बहादुर सिंह ने कहा कि आज अजमेर जिले के अस्पतालों के साथ जेएलएन अस्पताल में व्यवस्थाओं को जांचने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान सभी प्लांट अपनी पूर्ण क्षमता के अनुसार काम कर रहे थे. एक प्लांट में कुछ समस्या थी, जिसे सही करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा अजमेर का जेएलएन अस्पताल कोरोना वायरस ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पहले भी कोरोना वायरस के दौरान अजमेर का जेएलएन अस्पताल अपनी पूर्ण क्षमताओं के साथ काम कर रहा था. अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट उपकरण सही से काम कर रहे हैं. डीआरडीओ के बंद पड़े प्लांट पर कहा कि उसके लिए आगे सूचना दे दी गई है, जिसे जल्द ही दुरुस्त करवा लिया जाएगा. वहीं वीर बहादुर सिंह ने लोगों से अपना वैक्सीनेशन पूरा करवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है, उन पर कोविड-19 के न्यू वैरिअंट का खतरा कम होगा. ऐसे में सभी लोगों को अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाना चाहिए.