Ajmer: RPSC मेंबर समेत पेपर लीक के मुख्य आरोपियों के घर पहुंची ED, मिले दस्तावेज!

ED’s raid in Rajasthan’s paper leak case: राजस्थान में चुनाव से ऐन पहले ED (प्रवर्तन निदेशलय) ने एंट्री मारी है. सोमवार को ईडी ने राज्य के अलग-अलग स्थानों पर जांच की. इसमें ईडी ने पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका और सुरेश बिश्नोई के ठिकानों पर दबिश दी. राजस्थान लोक सेवा आयोग के […]

RPSC के मेंबर समेत मुख्य आरोपियों के घर पहुंची ED, मिले दस्तावेज!
RPSC के मेंबर समेत मुख्य आरोपियों के घर पहुंची ED, मिले दस्तावेज!
social share
google news

ED’s raid in Rajasthan’s paper leak case: राजस्थान में चुनाव से ऐन पहले ED (प्रवर्तन निदेशलय) ने एंट्री मारी है. सोमवार को ईडी ने राज्य के अलग-अलग स्थानों पर जांच की. इसमें ईडी ने पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका और सुरेश बिश्नोई के ठिकानों पर दबिश दी. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबू लाल कटारा के आवास पर सर्चिंग अभियान चलाया.

अजमेर में भी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड और आरोपी आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के सरकारी आवास पर ईडी की टीम ने पहुंचकर अपनी जांच शुरू की. जानकारी के अनुसार दो कारों में सवार होकर ईडी की टीम में कुल 6 सदस्य पहुंचे थे. ये दोपहर में सीधे बाबूलाल कटारा के टोडरमल लेन स्थित आरपीएससी सरकारी आवास पहुंचे.

यहां अपनी जांच को शुरू की. इस पूरे मामले में फिलहाल ईडी सार्वजनिक रूप से कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इस सर्च के दौरान ईडी को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और दस्तावेज बाबूलाल कटारा के सरकारी आवास से मिले हैं.

यह भी पढ़ें...

आरोपी के पिता ने फर्नीचर में खुद को किया लॉक
इससे पहले मुख्य आरोपी सुरेश ढाका और पुलिस की गिरफ्त में आ चुके सुरेश विश्नोई के ठिकानों पर दबिश दी. जब ईडी ने छापेमारी की तो सुरेश ढाका के सरपंच पिता ने खुद को फर्नीचर में बंद किया. करीब 30 मिनट तक बंद रहने से बेहोश हो गए. जिसके बाद पिता को सांचोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि अब तक छापेमारी मे सोने के जेवरात के मिलने कि सूचना है.

ये है मामला
24 दिसम्बर 2022 को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के दिन बस में पेपर सॉल्व कराए जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद उदयपुर पुलिस ने बस का पीछा करते हुए जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मौके पर सामने आया था कि अभ्यर्थी बस में बैठकर पेपर सॉल्व कर रहे थे. उस पेपर को ओरिजनल पेपर से मिलाया गया तो कई प्रश्न मिले. इसके बाद बस सवार अभ्यर्थियों सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, आरपीएसी ने पेपर रद्द किया.

यह भी पढ़ें:

पेपर लीक मामले में ED की एंट्रीः मुख्य आरोपी सुरेश ढाका के पिता ने फर्नीचर में किया खुद को लॉ

    follow on google news