आपका जिला

अलवर: सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी आग, करीब आधा किलोमीटर जंगल जलकर हुआ खाक

फोटो: राजस्थान तक

Alwar: अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण के अकबरपुर रेंज के नटनी का बारा के पहाड़ में आग धड़क उठी. सरिस्का के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद में आग पर काबू पाया. आग लगने की घटना की जांच की जाएगी. आग की वजह से करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र का जंगल जलकर राख हो गया.

सरिस्का बाघ परियोजना की अकबरपुर रेंज के नटनी का बारा समीप पहाड़ों के जंगल में आग लगने से वन विभाग कर्मचारियों में हलचल मच गई. जहां नटनी का बारा के ऊपर पहाड़ों में करीब 2 बजे आग लगने की घटना से ग्रामीण एकत्रित हो गए. जिसमें वन विभाग को सूचना देने के बाद मौके पर सरिस्का के सीसीएफ एनआर मीणा व डीएफओ डीपी जागावत और वन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे. सूचना पाकर अलवर से एडीएम एसडीएम प्रशासन मौके पर पहुंचा. जहां मालाखेड़ा थानास अकबरपुर थाना और थानागाजी थाना के पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

जानकारी के अनुसार माधोगढ़ ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी. वहीं प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और अकबरपुर थाना पुलिस भी पहुंची जिसमें दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन पहाड़ों में ऊपर आग लगने की वजह से ऊपर नहीं पहुंच पाई जिसमें धर्मपुरा गांव के लोगों ने नीचे से पानी भरकर ऊपर पहुंचाया. वहीं वन विभाग के कर्मचारी अपने साथ आग को बुझाने के लिए गैस सिलेंडर ले गए और आग बुझाने की मशक्कत में लगे रहे, जिसमें आग आगे तक नहीं फैले उसके लिए आग के आगे से जंगल में फायर लाइन बनाने में जुट गए.

वहीं ग्रामीणों ने भी पेड़ों से हरी टहनियां पेड़ों से तोड़कर आग को बुझाने में मदद की. इसमें लगभग सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं वन विभाग कर्मचारी जुटे रहे. लगभग 2 घंटे बाद ग्रामीणों व वन कर्मचारियों के सहयोग से आग पर काबू पाया. सरिस्का सीसीएफआर एन मीणा ने बताया कि सरिस्का जंगल में आग लगने की जांच की जाएगी. जिसमें शायद ऊपर ग्वाल हो सकते हैं लेकिन आग पर काबू पा लिया है. 500 मीटर का जंगल जल गया, जिसमें ग्रामीणों का मुख्य सहयोग रहा है.

यह भी पढ़ें: Exclusive: किस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे छात्रनेता रविंद्रसिंह भाटी, सुनिए उनका जवाब

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video