Alwar: दूल्हे ने स्प्लेंडर छोड़ रख दी बुलेट की डिमांड, दुल्हन पक्ष ने 7 घंटे मनाया, फिर बेरंग लौटी बारात 

Santosh Sharma

ADVERTISEMENT

Alwar: दूल्हे ने स्प्लेंडर छोड़ रख दी बुलेट की डिमांड, दुल्हन पक्ष ने 7 घंटे मनाया, फिर बेरंग लौटी बारात 
Alwar: दूल्हे ने स्प्लेंडर छोड़ रख दी बुलेट की डिमांड, दुल्हन पक्ष ने 7 घंटे मनाया, फिर बेरंग लौटी बारात 
social share
google news

Alwar: अलवर जिले के गोविन्दगढ थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में दहेज को लेकर हुए विवाद के बीच बारात को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. जिसके बाददूल्हे को बेरंग (बिना दुल्हन) लौटना पड़ा. मामले की शिकायत गोविन्दगढ़ थाने में दर्ज हुई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.

रविवार रात टिकरी गांव निवासी फजरू खान की दो बेटियों मनीषा बानो तथा तस्लीमा बानो की शादी के लिए भरतपुर जिले पहाड़ी थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी मुबीन के पुत्र नासिर तथा जैद बारात लेकर आये थे. दूल्हे और बारात का मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की रस्म निभाई गई और बारातियों की खातिरदारी कर भोजन खिलाया गया. इसके बाद निकाह की रस्म अदा होने की तैयारी चल रही थी तभी दूल्हे और उनके पिता ने 3 लाख और बुलेट गाड़ी की डिमांड रख दी. जबकि दहेज में 2 लाख रुपए नगद और एक बाइक देना तय हुआ था. दुल्हन पक्ष ने स्प्लेंडर बाइक दहेज के लिए खरीद ली थी.

बारात को बंधक बनाया

दूल्हे पक्ष के द्वारा जब मांग पूरी नहीं होने पर निकाह करने से इंकार कर दिया तो ग्रामीणों ने बारातियों और दूल्हे पक्ष के लोगों को समझाइश की लेकिन इसके बाद दूल्हे पक्ष के लोग नाराज हो गए और उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने गांव के बाहर जाने वाले रास्तों को ट्रैक्टर खड़े कर अवरुद्ध कर दिया और बारात को गांव में बंधक बना लिया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

7 घंटे बंधक बनी रही बारात

7 घंटे तक बारात बंधक बनी रही. इस दौरान समाज के पंच पटेलों की पंचायत होती रही लेकिन किसी भी ग्रामीण के द्वारा बारातियों के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया और सामाजिक तरीके से मामला निपटाने पर सहमति हुई लेकिन आखिरकार मामला सहमत नहीं हुआ. तब गोविंदगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई. गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बारातियों को छोड़ने की बात कही तो ग्रामीणों ने इसके बाद थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की गई. दूल्हे पक्ष के लालची रवैया को देखकर दुल्हन पक्ष में फिर शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद दूसरे दिन सुबह बारात बैरंग लौट गई.

निकाह के समय दूल्हे ने रखी डिमांड

दुल्हन के पिता फजरू खान ने बताया रविवार रात उसकी बेटी मनीषा बानो तथा तस्लीमा बानो का रिश्ता पहाड़ी थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी मुबीन के पुत्र नासिर तथा जैद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से शादी तय हुआ था. बारात आने के बाद हमने जमकर खातिरदारी की. शादी में करीब 13 लाख रुपए खर्चा किया. जब निकाह का समय आया तो लड़के वालों 3 लाख और बुलेट की मांग की. जबकि दहेज में 2 लाख नगद और एक बाइक देना तय हुआ था.

ADVERTISEMENT

पंच पटेलों की रातभर पंचायत हुई

ग्रामीणों का कहना है की दुल्हन के पिता ने दहेज को लेकर विवाद होने पर लड़कियों का निकाह करने से इनकार कर दिया. इसके बाद मामला जब समाज के पंच पटेलों के बीच पहुंचा तो सामाजिक तौर पर पंच पटेलों की रातभर पंचायत हुई. पंच पटेलों ने विवाद का हल करने और सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन वर पक्ष बुलेट बाइक लेने पर अड़ा रहा. पंच पटेलों का फैसला नहीं होने तक बारतियों को भी गांव में रोके रखा. लेकिन जब पंच पटेलों से बात नहीं बनी तो लड़की पक्ष में ऐसे लालची परिवार में लड़की को देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद बिना दुल्हन के ही बरात वापस खाली हाथ लौट गई.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज कर जांच शुरु की

गोविन्दगढ़ थानाधिकारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि शादी में दहेज़ के लेन देन को लेकर विवाद हुआ है. दोनों पक्ष सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने के प्रयास में लगे रहे. लेकिन देर रात बात नहीं बनने पर लड़की के पक्ष की ओर से परिवाद दिया गया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT