वीडियो

बीच रास्ते में खत्म हुआ एंबुलेंस का डीजल, तड़प-तड़पकर निकली मरीज की जान

फोटो: राजस्थान तक

Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान में सिस्टम की बदहाली का एक जीता जागता नमूना दिखाने जा रहे हैं. ये है राजस्थान सरकार का एक एंबुलेंस.. देखिए लिखा भी है, गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान और हिन्दी में राजस्थान सरकार. आम तौर पर एक एंबुलेंस को जीवन रक्षक माना जाता है लेकिन क्या हो जब यही एंबुलेंस उसमें लेटे मरीज की जान पर बन आए तो क्या हो, जब हॉस्पिटल पहुंचने के इंतजार में एंबुलेंस में ही लेटे-लेटे किसी मरीज की मौत हो जाए.

बीते दिन बांसवाड़ा में ऐसा ही कुछ हुआ. हॉस्पिटल पहुंचने के इंतजार में मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. वो भी सिर्फ इस वजह से कि राजस्थान सरकार के इस एंबुलेंस का बीच रास्ते में ही डीजल खत्म हो गया. अब सोचिए.. इसे क्या कहा जाए, सिस्टम की बदहाली या सरकार की लापरवाही. एक एंबुलेंस को जीवन वाहिनी माना जाता है लेकिन बांसवाड़ा की ये एंबुलेंस कातिल बन गया.

आपको बता दें कि ये पूरा मामला बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के घोड़ी तेजपुर का है. सरकारी एंबुलेंस में जान गंवाने वाले इस शख्स का नाम है तेजपाल, जो अपनी बेटी से मिलने बांसवाड़ा आए थे. कल सुबह वो अपनी बेटी से ये कहकर घर से बाहर निकले कि बेटा मैं थोड़ा बाहर घूम आता हूं. घर से बाहर निकलते ही तेजपाल अचानक बेहोश हो गए. जिसके बाद परिवार वालों ने 108 नंबर पर फोन किया. लेकिन तेजपाल के परिजनों को भी कहां पता था कि एंबुलेंस के नाम पर यमदूत का ये रूप आ रहा है.

अस्पताल के रास्ते में ही इस एंबुलेंस का डीजल खत्म हो गया और ये बीच रास्ते में ही रुक गई. इसके बाद पहले तो तेजपाल के परिजनों ने आसपास मदद ढूंढी, लेकिन काफी देर तक मदद ना मिलने के बाद उन्हें मजबूरन खुद पेट्रोल पंप जाकर डीजल लाना पड़ा. लेकिन अब इसे मरने वाले तेजपाल की किस्मत कहें या सरकार की बदहाली, डीजल भरने के बाद भी ये एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई. परिजनों ने धक्का मारकर भी इसे स्टार्ट करना चाहा, सारी कोशिशें कर ली लेकिन ये एंबुलेंस चालू ना हो सकी.

इसके बाद दूसरे एंबुलेंस को बुलाया गया लेकिन तमाम कोशिशों में 3 से 4 घंटे निकल गए और राजस्थान सरकार के इस एंबुलेंस में ही एक मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. ये अपने आप में एक बड़ी विचित्र और भयानक लापरवाही का नमूना है. अब इस मृतक के परिवारवाले पूछ रहे हैं कि तेजपाल को किसने मारा.. इस एंबुलेंस ने.. या फिर सरकारी सिस्टम ने?

राजस्थान में यूं रॉयल अंदाज से हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, देखें तस्वीरें अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर दी गई आखिरी विदाई, जानें दुनिया भर में मशहूर हैं राजस्थान के ये वेडिंग डेस्टिनेशन, देखें यूं धूमधाम से ऊंटगाड़ी-बैलगाड़ियों पर निकली बारात, नजारा देख दुल्हन रह गई दंग सुंदरी, मछली, शर्मिली और नूर, बाघिन के इन नामों की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आयी महिला, गांव में था ऐसा नजारा CM गहलोत के सामने सिर पर उल्टी कुर्सी लेकर क्यों खड़े हुए लोग, देखें वीडियो खुशखबरी! 1 अप्रैल से बिजली बिल आएगा शून्य, करना होगा सिर्फ यह काम CM गहलोत की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से इनको मिलेगा बेहद सस्ता गैस सिलेंडर कोटा: 17 लाख का पैकेज छोड़ युवक ने की गुलाब की खेती, अब घर बैठे इतना कमा रहे Toll Charges Hike: राजस्थान में बढ़ी टोल कीमतें, आज रात से होगी लागू , देखें डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच स्टेथोस्कोप लेकर इलाज करने पहुंच गए कलेक्टर, देखें यूरोप में ठेले पर चुकंदर खरीदने पहुंची वायरल काकी, यूजर्स पूछने लगे अजीब सवाल, देखें CM गहलोत के इस फैसले से हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कोटा पहुंचते ही UP पुलिस ने अतीक से क्यों कहा कि कुंडी मत लगाना? Video वायरल महाराणा प्रताप के वंशज का विंटेज एंड क्लासिक कारों का हैं शानदार कलेक्शन, देखें वायरल काकी ने विदेश में समुद्र की रेत पर अनोखे अंदाज में दी ये बधाई, Video वायरल राजस्थान के 10 किले-महल-बावड़ी जिनके लिए क्रेजी हैं दुनियाभर के लोग इन लग्जरी सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां जानें पूरी डिटेल्स राजस्थान के राइट टू हेल्थ बिल में क्या है? 10 प्वाइंट्स में समझिए