राजस्थानः सीएम गहलोत और सचिन पायलट इस मुद्दे पर हुए एकजुट, कही ये बड़ी बात, जानें

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दोनों ही नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी पर वार किया है. दौसा में मोदी के दौरे को लेकर गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी लगभग 15 दिन में आज दूसरी बार राजस्थान आए, शायद चुनावी फसल काटने. मगर जिस ERCP […]

पायलट के अनशन के बाद विधायकों को राजी रखने के लिए गहलोत ने अपनाया नया पैंतरा
पायलट के अनशन के बाद विधायकों को राजी रखने के लिए गहलोत ने अपनाया नया पैंतरा
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दोनों ही नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी पर वार किया है. दौसा में मोदी के दौरे को लेकर गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी लगभग 15 दिन में आज दूसरी बार राजस्थान आए, शायद चुनावी फसल काटने. मगर जिस ERCP को राष्ट्रीय योजना का दर्जा देने पर किसानों की फसल लहलहा सकती है, उस पर वो लगातार मौन हैं. इस मुद्दे को उन्होंने जनसभा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भी उठाया.

सीएम गहलोत ने कहा कि आपने आज अच्छा अवसर गंवा दिया. आप पिछले विधानसभा चुनाव से पहले किए गए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने के आश्वासन को पूरा करते तो प्रदेश की जनता स्वागत करती.

उन्होंने कहा कि ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग की. हमारी सरकार ERCP का काम पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है इसलिए बजट में 13,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. वहीं, इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि पिछले 15 दिनों में प्रधानमंत्रीजी दूसरी बार राजस्थान आए, मगर ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की दिशा में आज भी कोई कदम नहीं उठाया. ERCP 13 जिलों के लिए संजीवनी है और लाखों लोगों की समृद्धि का सवाल है. इसको राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने से बचना ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः सैनिकों के पराक्रम को कांग्रेस ने कम आंका, बॉर्डर एरिया में नहीं बनाई सड़क-पीएम मोदी

    follow on google news