Kota: मस्जिद के पास से गुजर रही 'राम बारात' पर हमला, जबरदस्ती बंद करवाया डीजे, पुलिस बोली- नमाज चल रही थी.

चेतन गुर्जर

31 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 31 2024 8:25 AM)

Kota News: कोटा के कैथून कस्बे में निकाली जा रही राम बारात में तनाव का मामला सामने आया है. आरोप है कि राम बारात में शामिल डीजे और बैंड के वायर किसी ने तोड़ दिए. साथ ही लैपटॉप भी तोड़ दिया. गुस्साए लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए

Kota: मस्जिद के पास से गुजर रही 'राम बारात' पर हमला, जबरदस्ती बंद करवाया डीजे, पुलिस बोली- नमाज चल रही थी.

Kota: मस्जिद के पास से गुजर रही 'राम बारात' पर हमला, जबरदस्ती बंद करवाया डीजे, पुलिस बोली- नमाज चल रही थी.

follow google news

Kota News: कोटा के कैथून कस्बे में निकाली जा रही राम बारात में तनाव का मामला सामने आया है. आरोप है कि राम बारात में शामिल डीजे और बैंड के वायर किसी ने तोड़ दिए. साथ ही लैपटॉप भी तोड़ दिया. गुस्साए लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और समुदाय विशेष पर मारपीट करने तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए. भीड़ को तीतर भीतर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. 

यह भी पढ़ें...

घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने कहा कि राम बारात निकल रही थी. मस्जिद के सामने से राम बारात निकल रही थी. इस दौरान नमाज चल रही थी. डीजे बजाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. किसी ने डीजे के वायर निकाल दिए. इसको लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हुई. जिसके बाद थाने गए थे. दोनों पक्षों से बातचीत हुई है, घटना शुक्रवार शाम की है फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

दूसरे पक्ष ने नमाज के वक्त डीजे बजाने व नारेबाजी करने का मामला दर्ज करवाया है पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है पुलिस कस्बे में फ्लैग मार्च कर रही है और  कोटा जिले के दूसरे थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने आकर मोर्चा संभाला .

    follow google newsfollow whatsapp